भिवानी: करंट लगने से युवक की मौत

1194
SHARE

 

बवानीखेड़ा:- भिवानी गांव कुंगड़ में रविवार दोपहर को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई ।घटना के वक्त युवक खेत में पानी की मोटर का स्विच ऑन कर रहा था।मृतक की उम्र करीब 22-23 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इतेफाकिया मौत का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि गांव कुंगड़ में रविवार दोपहर को अमित नामक युवक की खेत में पानी की मोटर का स्विच ऑन करते समय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की उम्र करीब 22- 23 वर्ष है। परिजनों के बयान पर इतेफाकिया मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का भिवानी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal