भिवानी बागवानी कार्यालय में CM फ्लाइंग की रेड

14
SHARE

भिवानी ।
भिवानी जिला के सरकारी आफिसों में कर्मचारियों व अधिकारियों के गैर हाजिर रहने की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है। भिवानी में गुरूवार को सीएम फ्लाइंग ने भिवानी के बागवानी विभाग कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान तीन कर्मचारी गायब मिले। रेड के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने किसानों को दी जाने वाली योजनाओं का रिकॉर्ड भी खंगाला।
रेड की सूचना मिलते ही तीनों पहुंचे कार्यालय
भिवानी में सीएम फ्लाइंग रोहतक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह व भिवानी के सीआईडी इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मुकेश, राजेश, बजरंग, उमेदपाल, संजय, वीरेंद्र, प्रवीन की टीम ने दोपहर को बागवानी विभाग में रेड की। जिसे लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विभाग कार्यालय में छापा मारकर रिकॉर्ड की जांच की गई। टीम सदस्यों ने वहां पर सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर को कब्जे में लेकर जांच की। इस दौरान तीन कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सूचना मिलते ही यह तीनों कर्मचारी भी कार्यालय पहुंच गए, जिन्हें सीएम फ्लाइंग ने कड़ी चेतावनी देते हुए इमानदारी से समय कार्यालय आने के आदेश दिए।
15 दिनों में चौथी बार टीम की रेड
इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने वहां का अन्य रिकार्ड कब्जे में लेकर छानबीन की। हालांकि जांच में किसी तरह की बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली। इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने वहां विभिन्न कार्य से आए किसानों व अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए। श्रमिकों के लंबित कार्य मौके पर ही करवाए गए। सीएम फ्लाइंग टीम की रेड से आस पास के आफिसों में भी हड़कंप मचा रहा। 15 दिनों के दौरान सीएम फ्लाइंग की यह चौथी बार रेड है। इससे पहले कृषि विभाग, श्रम विभाग व बिजली वितरण निगम में रेड की थी। जिला बागवानी अधिकारी देवीलाल ने कहा कि सीएम फ्लाइंग टीम ने सामान्य रेड की थी। किसी तरह की कोई खामियां नहीं मिली है। बस कुछ कर्मचारी लेट आए थे, जिन्हें सीएम फ्लाइंग ने चेतावनी दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal