भिवानी।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला में संचालित सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को शहर स्थित आदर्श महिला महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए गए ड्यूटी मेजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र अधीक्षक और अन्य स्टाफ सदस्यों से जैमर और सीसीटीवी कैमरों आदि जरूरी जानकारी ली।
उपायुक्त ने स्टाफ सदस्यों को जरूरी निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा नेशनल टेस्ट एजेंसी के माध्यम से 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा आयोजित की गई है, जो कि भिवानी में भी आयोजित हो रही है। भिवानी में जिला में 49 केंद्रों पर 23 हजार 328 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए उपायुक्त नरवाल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग, सचिव आरटीए द्वारा नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई। इसी प्रकार से परीक्षा के शांति पूर्वक व निष्पक्ष ढंग से सपन्न करवाने को लेकर डीसी नरवाल द्वारा 12 ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। इसी प्रकार से परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन बस सुविधा सुनिश्चित व बस स्टैंडों पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। इसी प्रकार से उपायुक्त नरवाल द्वारा सीईटी परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इसी कड़ी में उपायुक्त नरवाल ने रविवार को स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने मुख्य द्वार पर पुलिस व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों से परीक्षा केंद्र पर शांति एवं कानून व्यवस्था के बारे में बात की। इसी प्रकार नरवाल ने परीक्षा केंद्र परिसर में नियुक्त ड्यूटी मेजिस्ट्रेट बीडीपीओ भिवानी सोमबीर कादयान और परीक्षा अधीक्षक व अन्य स्टाफ सदस्यों से जरूरी जानकारी ली। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे व जैमर आदि के बारे में पूछा कि क्या ये दोनों चीजे सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं, जो कि सही पाए गए। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ सदस्यों से कहा कि यदि परीक्षा में किसी प्रकार से बाधा पहुंचाने की आशंका हो तो वे कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकते हैं।
परीक्षा केंद्र के बाहर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उपायुक्त नरवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए करीब 300 बसों का प्रबंध किया गया। ट्रांसपोर्ट प्लान बनाया गया, इससे परीक्षा देने वाले बच्चे आराम से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। इसी प्रकार से बस डिपो व सब डिपो पर बसों की व्यवस्था के लिए अलग से ड्यूटी मेजिस्ट्रेट लगाए गए। सभी जरूरी प्रबंधों के चलते परीक्षा को बाधित करने वाली एक भी शिकायत प्रशासन के पास ऐसी नहीं पहुंची, इसके लिए पुलिस प्रशासन, ड्यूटी मेजिस्ट्रेट व परीक्षा में नियुक्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक दिखाई दी, जो कि प्रदेश सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ के नारे को साकार कर रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal