मच्छर का लारवा जांच करने गई टीम को टंकी में मिला मरा हुआ बंदर

803
SHARE

रोहतक।

महम नगर पालिका की छत पर रखी पानी की टंकी में मरा हुआ बंदर मिला है। घटना का उस समय पता चला जब स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए सरकारी भवनों की जांच कर रही थी। पानी की टंकी में लार्वा का सैंपल निकालने लगी तो उसमें बंदर मरा हुआ पड़ा था।

वहीं छत पर रखी करीब 12 टंकियों में से किसी पर भी ढक्कन नहीं था। पानी काफी दूषित था और काफी संख्या में वहां से मच्छर का लार्वा मिला।

हेल्थ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नगर पालिका की टंकी में कीड़े भी पड़े हुए थे। पालिका सचिव को नोटिस दिया गया है। जिस टंकी में बंदर मृत मिला, उसका पानी लोगों के पीने के लिए प्रयोग किया जा रहा था। नगर पालिका प्रशासन को तुरंत इस पर ध्यान देने और पानी की सफाई रखने को लेकर कहा गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal