दुष्यंत ने किया 15 करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

272
SHARE

लघु सचिवालय परिसर रेवाड़ी में आयोजित शिलान्यास समारोह में 15 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
– सुलखा से रेवाड़ी वाया भाड़ावास-जाटूवास तक 7.55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई सडक़ निर्माण कार्य।
– राजगढ़ से आसरा का माजरा-भादौज (नंगली से भादौज) तक 1.17 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण कार्य।
कासौली से पीथनवास तक सडक़ का 1.36 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण कार्य।
– नारनौल-रेवाड़ी सडक़ से बवाना गुर्जर तक 1.22 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य।
– कालूवास से हरिजन बस्ती, गोकलगढ़ गांव व गिंदोखर की सीमा तक तथा बेरियावास से माजरा गुरदास तक 1.89 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण कार्य।
– गांव झाल (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना सडक़) से जुड़ी तक 97 लाख रुपए की लागत से नई सडक़ निर्माण कार्य।
– जाटूसाना-गुडियानी से मुबारिकपुर चौक तक 1.40 करोड़ रुपए की लागत से नई सडक़ का शिलान्यास किया गया।।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal