भिवानी।
शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है। हमें पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए तभी समाज तरक्की कर सकता है। यह कथन भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने महान शिक्षाप्रेमी एवं कर्मठ समाज सेवी स्व० भगीरथमल बुवानीवाला की 97वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं स्व० भगीरथमल बुवानीवाला स्मृति समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित अन्तर्विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर दिनोट गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने कार्यक्रम का श्रीगणेश माँ सरस्वती की प्रतिमा और स्व० भगीरथमल की प्रतिमा का मार्ल्यापण कर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंगदास गर्ग, अध्यक्ष, अग्रोहा धाम सेवा समिति एवं पूर्व अध्यक्ष हरियाणा व्यापार मण्डल ने की। इस अवसर पर चौधरी धर्मबीर सिंह सांसद भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा, राव दानसिंह पूर्व संसदीय सचिव हरियाणा सरकार, शिवरत्न गुप्ता अध्यक्ष, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, पवनकुमार बुवानीवाला महासचिव, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं अध्यक्ष, स्व० भगीरथ बुवानीवाला स्मृति समिति, राधेश्याम बुवानीवाला अध्यक्ष बुवानीवाला चैरिट्री ट्रस्ट, डॉ शिवशंकर भारद्वाज, राजबीर फरटिया, धीरज फरटिया, धर्मपाल सांगवान, विनोद कुमार दहिया, संगीता सांगवान, मदन यादव, वेद पुजारी, मुकेश बंसल, राव बहादुर सिंह, सोमबीर सिंह, रामकिशन फौजी, रामप्रताप शर्मा, शैलेन्द्र जैन, अरूण शर्मा, सुभाष जैन, पवन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुशील बुवानीवाला, प्रदीप बुवानीवाला, सुन्दरलाल अग्रवाल, पूनमचन्द बजाज सहित समस्त भिवानी शहर व हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने से पधारे उनके प्रशंसकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर की।
इस अवसर पर ऐतिहासिक पलों को याद करते हुए स्व० भगीरथमल बुवानीवाला को सच्ची शृ़द्धाजंलि अर्पित की गई व उनके साथी स्व० बी.डी. गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा एवं गौरीशंकर बजाज को भी याद किया गया। इस अवसर पर भिवानी एवं आस-पास के प्रमुख कस्बों की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, सरपंच और नामी शिक्षण संस्थाओं के मुखियाओं ने समारोह में पधार कर शोभा बढ़ाई तथा उन्होंने पगड़ी एवं स्मृति चिह्न भेंट कर माननीय मुख्य अतिथि भूपेन्द्र हुड्डा का सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर अन्तर्विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने अपने नृत्य के माध्यम से हरियाणा व राजस्थानी संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 9 टीमों ने भाग लिया। वैश्य मॉडल सी. सै. स्कूल ने प्रथम रहते हुए 5100 रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। बिट्स इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 2100 रूपये का नकद पुरस्कार मिला तथा आर्यन स्कूल, भिवानी को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 1100 रूपये का नकद पुरस्कार मिला। सैनिक हाई स्कूल, भिवानी व जनसेवा विद्या विहार ने प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप 500 रूपये का पुरस्कार जीता। मंच संचालन का कार्य वैश्य कॉलेज के प्रवक्ता हरिकेश पंघाल एवं वैश्य मॉडल सी. सै. स्कूल से ममता सिंगला ने किया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal