सरसों व गेंहू की बिजाई के लिए खाद पर्याप्त मात्रा में है: कृषि मंत्री जेपी दलाल

64
SHARE
भिवानी।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में सरसों व गेहंू की बिजाई के लिए खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को गेहूं व सरसों की बिजाई से महरूम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद के सही ढंग से वितरित को लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। विभाग ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। किसान खाद के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने किसानों से अपील भी की है कि वे जरूरत के अनुरूप ही खाद लें और खाद का भंडारण न करें।
कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में खड़ी है। किसान को खाद व बीज से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
इसके साथ-साथ खाद का सही ढंग से वितरण भी जरूरी है, जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी रबी सीजन की प्रमुख फसलें सरसों एवं गेहू हैं। सरसों की फसल की बिजाई लगभग 3,68,000 एकड में होती है जो कि अभी तक 1,17,500 एकड में हो चुकी है। इसके अलावा गेंहूं की बिजाई लगभग 2,60,000 एकड़ में होती है जिसकी बिजाई का सही समय एक नवम्बर से 25 नवम्बर है। बिजाई के समय प्रयोग में लाई जाने वाले मुख्यत: फास्फेटिक खादों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए मुख्य रूप से डीएपी का प्रयोग किया जाता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सरसों की फसल के लिए आधा बैग डीएपी एवं गेहूं की फसल के लिए एक बैग डीएपी पर्याप्त होता है।
उन्होंने बताया कि किसानों को सरसों की बिजाई हेतू सितम्बर 2023 माह में 84,720 बैग डीएपी एवं अक्तूबर 2023 माह में 1,52,917 बैग डीएपी एवं 19,500 बैग एसएसपी किसानों में वितरित की जा चुकी है। आज के दिन जिला भिवानी में 54,223 बैग डीएपी उपलब्ध हैं व इसके साथ-साथ 34,920 बैग एसएसपी उपलब्ध है, जिसका प्रयोग सरसों की बिजाई के लिए बहुत लाभदायक है।
किसान खाद का भंडारण न करें
उन्होंनें किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे किसान अपनी आवश्यकतानुसार खाद खरीद कर सरसों एवं गेहू की बीजाई करे व डीएपी खाद की किसी भी प्रकार का भंडारन न करें। गेहंू की बिजाई के लिए किसानों को समय पर डीएपी खाद की उपलब्धता बनी रहेगी व किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने नहीं दी जायेगी।
सभी डीलर को दिए गए हैं निर्देश: डॉ. विनोद फौगाट
उप कृषि निदेशक, डॉ विनोद कुमार फौगाट ने बताया कि कृषि मंत्री श्री दलाल के निर्देशानुसार जिले के सभी डीलरर्स की चार रोज पहले बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उनको निर्देश दिए हैं कि वो किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार डीएपी खाद की बिकी करें व किसी प्रकार की अन्य सामान की टैगिंग ना करें।
ब्लॉक स्तर पर बनाए गए हैं नोडल अधिकारी
उप कृषि निदेशक डॉ. विनोद फौगाट ने बताया कि किसी किसान को डीएपी खरीद बारे कोई परेशानी होती है तो वो अपने खंड के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खंड भिवानी में एसडीएओ सत्यवीर शर्मा के नंबर 9992020973 पर, खंड बवानीखेड़ा में एसएमएसटी शमशेर के नंबर 9416397280 पर, खंड तोशाम में एसएमएसपीपी हरदीप भाटिया के नंबर 9812132497 पर, खंड कैरू में एसएमएसपीपी संजय कुमार के नंबर 8950488352 पर, खंड लोहारू में एसडीएओ ईश्वर सिंह के नंबर 9050963170 पर, खंड बहल में एसएमएस संजीव कुमार के नंबर 9466892138 तथा खंड सिवानी में एसडीएओ के नंबर सुभाष चंद्र के नंबर 9466246934 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal