सोनीपत।
हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली को जोड़ने वाला कुंडली-सिंघु बॉर्डर आज बुधवार (14 फरवरी) को दूसरे दिन भी वाहनों के लिए बंद है। नेशनल हाईवे 44 से करनाल-पानीपत की तरफ से आने वाले वाहनों को यहां से सीधा दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है। इनको सोनीपत से ही अलग अलग रूटों से निकाला जा रहा है।
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था लगातार कड़ी की जा रही है। सर्विस लेन के बाद अब फ्लाइओवर पर भी कंटीले तार की बाड़ लगा दी गई है। यहां खड़े किए गए कंटेनरों को भी लोहे की बेल से बांधा गया है, ताकि किसान इनको एक एक कर हटा न सकें।
बुधवार को सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने सिंघु बॉर्डर पर पहुंच कर हरियाणा व दिल्ली पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बॉर्डर पर RAF भी तैनात है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal