हरियाणा में राशन डिपो धारकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

16
SHARE

 

हरियाणा के राशन डिपो धारकों के लिए अच्छी खबर है। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्या मंत्री राजेश नागर ने बताया कि डिपो धारकों के लिए 90 करोड़ रुपये की कमीशन राशि पहले ही मंजूर हो चुकी है। जल्दी ही डिपो संचालकों को उनका कमीशन दे दिया जाएगा।

गड़बड़ी पर रद्द होगा लाईसेंस
हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन दिया जा रहा है। वहीं राशन डिपों की संख्या 9,434 है। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हमारी सरकार राशन वितरण प्रणाली में पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिले तो डिपो धारक का लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया जाए।

दिन में दो बार खुलेंगे डिपो
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि लोगों को राशन वितरण की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी करना का निर्णय लिया है। साथ ही डिपो के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की स्कीम है।

ताकि राशन वितरण की प्रक्रिया ईमानदारी से चलती रहे। मंत्री ने कहा कि अब सर्दियों में सुह और शाम दो बार राशन डिपो पर राशन वितरण किया जाएगा।

राजेश नागर ने कहा कि दिसंबर महीने से वह प्रदेश भर के राशन डिपो पर औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो की व्यवस्था दुरुस्त चल रही है या नहीं।

राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी ना हो सके और राशन को लेकर हेरा- फेरी पर अंकुश लगें। इसके लिए हमारी सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं।