हरियाणा सरकार ने गेहूं की बिजाई पर किसानों को 3600 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके लिए अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिले समेत प्रदेश के 8 जिलों के किसानों को 25 दिसंबर तक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
3600 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जाएगी
प्रदेश के 8 जिलों के किसानों द्वारा आवेदन करने के बाद 1041 एकड़ भूमि पर गेहूं की बिजाई के लिए 37.48 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं योजना के तहत हरियाणा के 8 जिलों में उन्नत तकनीक वाली अधिक उपज देने वाली किस्मों के गेहूं के समूह प्रदर्शन संयंत्रों पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। उन्नत तकनीक वाली अधिक उपज देने वाली किस्मों के गेहूं प्रदर्शन संयंत्रों पर 3600 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जाएगी।
एक किसान को इतना मिलेगा लाभ
एक किसान को अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ दिया जाएगा, जबकि अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 20% लाभ उपलब्ध है। इसमें उपयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी, अर्धसरकारी, सह समिति या अधिकृत विक्रेता से कृषि सामग्री खरीदें और रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी को भेजें। कृषि विकास अधिकारी इसे सत्यापित करके उप कृषि निदेशक कार्यालय को भेजेंगे। इसके बाद उप कृषि निदेशक कार्यालय द्वारा किसान के बैंक खाते में अनुदान राशि भेजी जाएगी।