हरियाणा विधानसभा में गलत आंकड़ों से नाराज सरकार,4 अफसर सस्पेंड

142
SHARE
हरियाणा विधानसभा के 3 दिन चले शीतकालीन सत्र में अफसरों की वजह से सरकार की किरकिरी हो गई। खासकर 3 मंत्रियों में किसी को स्पीकर की डांट खानी पड़ी तो किसी को माफी मांगनी पड़ी। जिसके बाद नाराज सरकार ने गलत आंकड़े देने वालों की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध मिली है। मंत्रियों को गलत आंकड़े देने के मामले में सरकार को सदन में तीन बार शर्मिंदा होना पड़ा।
शिक्षा विभाग की शुरू हुई जांच में चार अफसरों की भूमिका संदिग्ध मिली है। इन्हे सरकार ने सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है। इनमें सहायक निदेशक शमशेर सिंह, सहायक राजेश चौधरी, ब्रांच सहायक सुनील कुमार व डिप्टी सुपरिटेंडेंट इंदर सिंह शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने भी सदन में गलत आंकड़ों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पहला: शिक्षा मंत्री ने दिए गलत आंकड़े
सत्र के तीसरे दिन बाढडा से विधायक और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने स्कूलों के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से सवाल किए थे। इन सवालों के जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने गलत आंकड़े दे दिए, जिस पर सदन में सदस्यों ने आपत्ति प्रकट की। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मंत्री को सदन में सही आंकड़े पेश करने की हिदायत दी।
फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा के सवाल पर राज्य के निकाय मंत्री कमल गुप्ता को भी शर्मिंदा होना पड़ा। हुआ यूं कि नीरज शर्मा ने सवाल किया कि सीवर के ढक्कन खुले होने के कारण फरीदाबाद में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर कमल गुप्ता ने जो आंकड़े पेश किए वह अलग थे। इस पर स्पीकर ने नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें सही आंकड़े पेश करने की हिदायत दी।
सदन के पहले दिन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने अवैध शराब का मुद्दा उठाया। जहरीली शराब के मुद्दे पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि अवैध शराब से 2016 से अब तक 36 मौतें हुई हैं।
अभय चौटाला ने विज के आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए हरियाणा सरकार ने लोकसभा में 498 मौतें बताई हैं। इसकी चीफ सेक्रेटरी ने लोकसभा में रिपोर्ट भेजी है। अकेले लॉकडाउन में 45 मौतें शराब पीने से हुई, जबकि सरकार 36 मौतें ही बता रही है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal