चंडीगढ़।
दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक शुरू हो गई है। इसमें 20 ऑब्जर्वरों द्वारा प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिस पर CM मनोहर लाल सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेता मंथन करेंगे। ऑब्जर्वरों ने अपनी रिपोर्ट में संभावित प्रत्याशियों के नाम दिए हैं।
इस मीटिंग के बाद शाम को लोकसभा उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखे जाएंगे। मीटिंग में मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राव इंद्रजीत सिंह, ओपी धनखड़, चौधरी बीरेंद्र सिंह, गृहमंत्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, कैप्टन अभिमन्यु, रामबिलास शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद रहेंगे।
इनके अलावा बैठक में प्रदेश महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा और प्रदेश महामंत्री मोहनलाल कौशिक समेत तमाम सदस्य शामिल होंगे। वहीं, हरियाणा कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद अपने हिस्से की 9 लोकसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है। पैनल में 8 विधायकों के नाम शामिल हैं।
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र खत्म होते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार शाम को दिल्ली पहुंच गए थे। दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और प्रांतीय संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा के साथ मुलाकात की।
हरियाणा में भाजपा इलेक्शन मोड में चल रही है। रोहतक भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने संकल्प पत्र को लेकर लोगों द्वारा सुझाव लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर 9090902024 भी जारी किया है, जिस पर आम लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।
रोहतक और गुरुग्राम में पार्टी के नेता लगातार मंथन कर रहे हैं। दो दिन में अब तक लगभग 12 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जा चुका है, इसके बाद अब दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal