Haryana news : हरियाणा के नूंह में महिला को जिंदा जलाया, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

265
SHARE

Haryana news : हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना क्षेत्र के लहरवाडी गांव में पुरानी रंजिश के चलते महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पुहंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार नूंह जिले के लहरवाडी गांव में लगभग 7 महीने पहले जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें 21 वर्षीय रिजवान नाम के युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुनहाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लोगों कई लोगों को जेल भेज दिया था।

इसी बात को लेकर उसी समय से दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को पुलिस जब आरोपी पक्ष के लोगों को 7 महीने बाद उनके गांव में घरों में बसाने के लिए लाई तो पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई। इतना ही नहीं इस दौरान 31 वर्षीय शहनाज पुत्री याकूब की पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी गई।

भाई बोला- आरोपी पक्ष ने पहले ही घर में रखा था पेट्रोल

मृतक शहनाज के भाई का कहना है कि आरोपी पक्ष ने पहले ही अपने घरों में पेट्रोल रखा हुआ था। इसे उनकी बहन पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी।