हरियाणा के फौजी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 की स्पीड पर बिना हाथ लगाए एक टायर पर चलाई बाइक

22
SHARE

रोहतक के फौजी मनीष राठी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होनें बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

फौजी मनीष राठी ने बीते मंगलवार 10 दिसंबर को बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर 3 मिनट 54 सेकेंड तक, 40 की स्पीड पर करीब 2349 मीटर तक बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाई और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही उनका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।

रोहतक के रहने वाले है फौजी मनीष राठी
फौजी मनीष रोहतक के गांव जींदराण के रहने वाले हैं। वह अपने परिवार में अकेले सेना में हैं। दो भाई और दो बहने वह सबसे छोटे है। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीष ने साल 2011 में आर्मी जॉइन की थी। अभी वह आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी कर्नाटक के बेंगलुरु में ही है।

6 महीने से लगातार कर रहे है प्रैक्टिस
मनीष राठी ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने 6 महीने लगातार प्रैक्टिस की। बचपन से ही उन्हें बाइक चलाने का शौक था। सेना में भर्ती होने के बाद आर्मी की बाइक स्टंट टीम को देखा। इसके बाद वह साल 2014 में आर्मी की बाइक स्टंट टीम में शामिल हो गए।

पहले उन्हें थोड़ा डर लगता था लेकिन उन्होनें लगातार अभ्यास जारी रखा। मनीष ने बताया कि इससे पहले भी वह कई इवेंट में बाइक से स्टंट कर चुके हैं। उन्होंने आर्मी की टीम के साथ कई जगह 100-150 के करीब इवेंट किए हैं।