भिवानी।
सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। हिसार, फतेहाबाद, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में रात से ही बारिश जारी है।
हरियाणा के 18 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं।
पंजाब के 9 जिलों में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, मानसा, संगरूर फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली शामिल हैं।
हिमाचल में अगले 2 दिन के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। सोमवार यानी आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश आ सकती है। रविवार को सिर्फ मंडी के सुंदरनगर में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। प्रदेश में अगले 6 दिन मौसम खराब रहेगा।
वहीं मानसून की बात करें तो यह हरियाणा की उत्तरी सीमा हिसार व करनाल और पंजाब के जालंधर व तरनतारन में ठहरा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में मानसून चंडीगढ़ होते हुए पंजाब-हरियाणा में बाकी हिस्सों को कवर करेगा।
हिमाचल में चक्रवर्ती तूफान रेमल ने मानसून की रफ्तार को कम किया है। बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव की वजह से हवाएं हिमाचल नहीं पहुंच पा रही हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक चक्रवर्ती तूफान की वजह से हवा का रुख कमजोर हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में इस बार अभी तक सामान्य से 46% कम बारिश हुई है। 4 सालों में यह सबसे कम बारिश है। इस बार अभी तक 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे पहले 2019 के जून में 25 मिलीमीटर थी। मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई तक भारी बारिश होने के आसार हैं। मानसून अगले 2 दिनों में पूरे पंजाब को कवर कर लेगा।
हरियाणा में बारिश को लेकर जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। इन जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी से भारी बारिश होने के आसार जताए हैं
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के 9 जिलों मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर, मलेरकोटला, पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां भारी बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज सोमवार और मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है।
हिमाचल में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। आज के लिए हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि कल के लिए छह जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। तीन से छह जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की एंट्री के बावजूद प्रदेश में अब तक बहुत कम बारिश हुई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal