HTET 2024: अब HTET के फार्म में इस तारीख तक Offline सुधार करवा सकेंगे अभ्यर्थी, यहां देखें पूरी डिटेल

1365
SHARE
हरियाणा, बिग ब्रेकिंग, हरियाणा न्यूज, Haryana news, Haryana hindi news, HTET, Offline correction

हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10 दिसंबर तक अभ्यर्थियों को HTET-2024 के विवरणों में ऑफलाइन सुधार करने का मौका दिया है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा HTET-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए गए थे। अगर आपने भी अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के लिए आवेदन किया है तो आप इस खबर को जरुर पढ़ लें। अगर आपके फार्म में विवरणों जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी०, जेंडर, फोटो/हस्ताक्षर/अंगूठे के निशान/स्तर/जाति/श्रेणी/विषय व आधार नम्बर में त्रुटि रह गई है तो आप 10 दिसंबर 2024 तक सुबह 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क के साथ ऑफलाइन शुद्धि करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी नवीनतम जानकारी व महत्वपूर्ण सूचना के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर नियमित विजिट करें।