भिवानी ।
भिवानी जिला के गांव सांगा में आबकारी एवं कराधान विभाग टीम ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके का भंडाफोड़ किया है। आबकारी विभाग टीम ने अवैध शराब ठेके से लाखों रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। आबकारी विभाग टीम ने मौके पर ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसे सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब ठेके से देसी व अंग्रेजी शराब की कुल 2085 बोतल बरामद हुई हैं।
वर्ष-2024-25 के लिए ले रखा ठेका
आबकारी एवं कराधान इंस्पेक्टर अशोक कुमार अपनी टीम के साथ आज गांव सांगा से उमरावत -बडाला रोड़ पर चल रहे शराब ठेके को चेक करने पहुंचे। शराब ठेके पर एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पूछताछ करने पर अपना नाम अमित गांव सांगा निवासी बताया। अमित ने पूछताछ में बताया कि अभी तक हमने शराब ठेका वर्ष-2024-25 के लिए ले रखा है, लेकिन गांव सांगा के ठेके लिए कोई भी सरकारी फीस जमा नहीं की है।
चेकिंग के समय अंग्रेजी, देसी व बीयर रैक, रेफ्रिजरेटर व जमीन पर पेटियों में रखी थी। रिकार्ड चैक करने पर पता चला कि गांव सांगा जोन नं0.ZBW0117 (बामला) के कमांड क्षेत्र में आता है, जो कि वर्ष 2024-25 के लिए शराब कारोबारी विकास कुमार को हटा दिया गया था, लेकिन लाइसेंसी ने अभी तक गांव सागा में शराब बेचने का कारोबार किया हुआ है।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि अवैध शराब ठेके से बरामद शराब में अंग्रेजी शराब की 218 बोतल, 92 आधे, 216 पव्वे, देसी शराब की 116 बोतल, 280 पव्वे और 80 पव्वे व बियर की 200 बोतल 650 एमएल बी 23 बोतल 330 एमएल सहित देसी व अंग्रेजी की कुल 2085 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal