बहादुरगढ़।
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के पीछे विदेश में छुपे गैंगस्टर पर शक जताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन में छुपे इस गैंगस्टर ने पहले भी राजनीतिक लोगों की हत्या की है। जिसमें कुछ समय पहले दिल्ली में एक भाजपा नेता की हत्या भी शामिल है। जिसमें इसी गैंगस्टर की भूमिका का पता चला था।
हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और राज्य की जेलों में बंद इस गैंग के शूटर्स से पूछताछ करने की तैयारी कर ली है। इनकी लिस्ट बनाकर आज सभी जेलों में जांच की जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक CCTV फुटेज मिली थी, जिसमें इसी गैंगस्टर के गुर्गे नजर आए थे।
नफे सिंह राठी के मर्डर की FIR में वीरेंद्र राठी, संदीप, राजपाल शर्मा के नाम भी जोड़े गए हैं। इससे पहले 7 लोग नामजद किए गए। इनमें पूर्व MLA नरेश कौशिक, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, वर्तमान चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, कर्मबीर का बेटा कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार के अलावा पौत्र गौरव और राहुल के नाम थे।
बहादुरगढ़ में हुए हाईप्रोफाइल मर्डर को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी एक्टिव हो चुकी है। परफेक्ट प्लानिंग से सटीक निशाना लगाकर इनेलो नेता की हत्या किए जाने से इसमें गैंगस्टर्स के प्रोफेशनल शार्प शूटरों के इन्वॉल्व होने के पूरी संभावना मानी जा रही है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal