दुष्यंत चौटाला से बहस करते दिखे कबड्‌डी प्लेयर पर हमला

6
SHARE

कैथल।

हरियाणा के कैथल में इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर काला हरिगढ़ किंगन पर हमला हुआ है। यह वही युवक है, जो कुछ दिन पहले पूर्व डिप्टी CM और JJP नेता दुष्यंत चौटाला से बहस करते नजर आया था। यह वारदात बुधवार देर रात कैथल में गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन की बताई जा रही है।

उसके साथ एक अन्य युवक भी घायल है। फिलहाल, उन्हें गुहला के सरकारी अस्पताल में फर्स्ट एड देकर कैथल रेफर किया गया है। युवक का कहना है कि उसे फोन कर बुलाया गया। इसके बाद मारपीट की गई। उसने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछने की वजह से उस पर हमला किया गया। वहीं, इस मामले में एक ऑडियो क्लिप वायरल की गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह कबड्डी प्लेयर शराब पीकर JJP कार्यकर्ता के घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था। महिलाओं को अपशब्द कह रहा था, जिसके बाद मारपीट हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह झगड़ा गांव के ही युवकों का है। इसके आगे जांच की जा रही है।

वारदात के बारे में युवक काला हरिगढ़ ने बताया कि 2 दिन पहले गांव में दुष्यंत का प्रोग्राम था। युवाओं ने इसका विरोध किया। किसान आंदोलन के बारे भी हम विरोध कर रहे थे। दुष्यंत ने चंडीगढ़ में कबड्‌डी को लेकर भी कुछ गलत बोला था। हम उसका भी विरोध कर रहे थे। बाकी गांव में गुटबाजी वगैरह तो होती ही है। हमने JJP के कार्यकर्ताओं को समझाया था कि आप पर्सनल कार्यक्रम करो, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने हमें धमकी भी थी। उन्होंने हमें गंदी-गंदी बातें बोलीं।

2. JJP वर्कर ने फोन कर बुलाया काला का कहना है कि दुष्यंत के सामने हमने नारेबाजी की तो प्रोग्राम कैंसिल हो गया। प्रोग्राम कैंसिल होने के बाद उन्होंने (JJP कार्यकर्ताओं) कहा कि इसे तो देख लेंगे। अगले दिन रात को 10 बजे JJP वर्कर ने हमें फोन किया और कहा कि मिलना है, बात करनी है। बताई गई जगह पर हम मिले। उन्होंने हमारा वीडियो बनाना शुरू किया।

3. आवाज उठाने का यह अंजाम हुआ पीड़ित ने बताया कि फोन पर बुलाने के बाद हम पहुंचे तो उन्होंने धमकी दी। फिर कुछ लोग हथियार लेकर आ गए। कुछ के हाथ में डंडे थे, कुछ के हाथ में तलवार थी। 4-5 लोगों को तो हम जानते भी नहीं हैं। बाकी 3 लोगों को हम जानते हैं। हमारी उनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। पूर्व डिप्टी CM के खिलाफ हमने जो आवाज उठाई है, उसका अंजाम मुझे भुगतना पड़ा है। इसलिए, हम चाहते हैं कि इस मामले पर कार्रवाई की जाए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal