PM Kisan Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। क्योंकि सरकार आपको बहुत जल्द नए साल का तोहफा देने जा रही है। इस बार पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपये नहीं बल्कि 5000 रुपये डाले जाएंगे। आपको बता दें कि सरकार पीएम किसान निधि से मिलने वाली किस्त को मानधन योजना की किस्त के साथ ही खाते में डालने की तैयारी कर रही है।
हालांकि मानधन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया होगा। जानकारी के मुताबिक सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त और मानधन योजना के तहत मिलने वाली 3000 रुपये की पेंशन जनवरी महीने में ही देने की तैयारी कर रही है।
19वीं किस्त देने की योजना
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। जिसमें 2000 रुपये प्रति तिमाही देने का प्रावधान है। सरकार अब तक 18 किस्त किसानों के खातों में जमा करा चुकी है। नए साल पर 13वीं किस्त मिलने की योजना है।
वहीं जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें मानधन योजना के तहत 3000 रुपये पेंशन देने की सुविधा है। बताया जा रहा है कि जो किसान दोनों योजनाओं के लाभार्थी हैं, सरकार ऐसे किसानों के खाते में एक साथ 5000 रुपये जमा करने की योजना बना रही है।
60 के बाद मिलती है पेंशन
आपको बता दें कि पीएम किसान मानधन योजना (mandhan yojna) का लाभ किसानों को 60 साल के बाद मिलना शुरू होता है। इस योजना में आपको एक छोटी सी रकम जमा करनी होती है, जिसके बाद आपको सरकार की तरफ से यह आर्थिक सहायता मिलती है।
बताया जा रहा है कि इस बार किसानों को मानधन योजना की पेंशन 19वीं किस्त के साथ पात्र किसानों के खाते में देने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि सरकार ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि 13वीं किस्त के साथ मानधन योजना की पेंशन देने पर बातचीत चल रही है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, मानधन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने पीएम किसान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। योजना से जुड़ने के लिए पात्र किसान को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये मासिक तक निवेश करना होगा।