Haryana : हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का लाइसेंस बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लाइसेंस जारी कर सकता है। लाइसेंस मिलते ही हिसार से घरेलू उड़ान शुरु हो सकती है। साल 2025 की शुरुआत में ही हिसार से जहाज उड़ने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
इसका कारण है कि हिसार एयरपोर्ट पर लगी 44 आपत्तियां दूर कर ली गई हैं, साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार ने कर लिया है। एयरपोर्ट की लाइसेंस में फायर ट्रैवल व्हीकल सबसे बड़ी बाधा था।
हवाई अड्डे के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है। लेकिन हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल था। इस व्हीकल को केरल के कोचीन हवाई अड्डे से लाया गया है। हवाई अड्डे को लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान के लिए तैयारी शुरु की जाएगी।
हरियाणा सरकार पीएम मोदी के जरिए उड़ानों को शुरु करवाना चाहती थी। सोमवार 26 नवंब को हिसार आगमन के दौरान सीएम सैनी ने खुद कहा था कि पीएम मोदी ही यहां से जहाजों को हरी झंडी दिखाएंगे।
फ्लाइट शुरू हुई तो 5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा
हिसार हवाई अडड्ड को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमादाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरु की जाएगी। इन फ्लाइट को अगस्त में शुरू करने का प्लान था लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से नहीं हो पाया। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है। हरियाणा सरकार अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरु करेगी।