Manvi Choudhary Viral dance: स्टेज पर लेटकर मानवी चौधरी ने जबरदस्त डांस, हॉटनेस देख बेकाबू हुई भीड़

96
SHARE

Manvi Choudhary Viral dance: हरियाणा में अब सपना चौधरी के बाद कई ओर डांसर्स भी आ गई है, जो अपने धमाकेदार ठुमकों से दर्शकों का दिल जीत रही है। इन्हीं में एक नाम मानवी चौधरी का भी शामिल है।

अपने दमदार ठुमको और कातिल अदाओं से पहचान बनाने मानवी चौधरी के के आगे सपना चौधरी भी अब लोगों को फीकी लगने लगी हैं। मानवी के डांस की दीवानगी दर्शकों के सर चढ़कर बोल रही है।

डांस देख बेकाबू हुई भीड़
अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, स्टेज पर मानवीं डांस कर रही है और उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू होती नजर आ रही है। मानवी चौधरी का ये डांस वीडियो यूट्यूब पर गदर मचा रहा है।


हरियाणवीं गाने पर मानवीं चौधरी का धुंआधार डांस
पीले रंग की लहंगा- चोली पहने मानवी चौधरी (Haryanvi Dancer Manvi Choudhary) ‘तेरी गदर जवानी’ (Teri Gadar Jawani song) गाने पर पर जमकर ठुमके लगा रही है। स्टेज पर कभी लेटकर तो कभी अपनी कातिल अदाओं से वह दर्शकों को मदहोश कर रही है।

1.4 मिलियन पार हुआ Manvi का Dance Video
मानवी चौधरी के इस डांस वीडियो को पांच साल पहले Akash Mishra नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 1.4 मिलियन यानी 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मानवी चौधरी का ये वीडियो यूट्यूब पर जमकर बवाल काट रहा है।