ओवरब्रिज निर्माण में देरी के विरोध में महापंचायत का धरना 14वें दिन भी जारी

69
SHARE

भिवानी:
स्थानीय जीतूवाला ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाए जाने, निर्माण कार्य लटकाने भटकाने वाले अधिकारियों को चार्जशीट करने की मांग को लेकर रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे जारी क्षेत्रवासियों का धरना शनिवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शनिवार को धरना स्थल पर श्यामबाग सभा के प्रधान राधाकृष्ण चावला, पर्यावरण शुद्धिकरण समिति संयोजक कृष्ण कुमार वर्मा पहुंचे तथा अपना समर्थन दिया। धरने की अध्यक्षता रोशनलाल ठेकेदार ने की। धरने पर 11 अगस्त को होने वाले शहर प्रदर्शन की रूपरेखा भी तैयार की गई। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान लाला पहलवान व कृष्ण सिंह परमार ने कहा कि हरियाणा सरकार और स्थानीय प्रशासन लाइनपार क्षेत्रवासियों के साथ भेदभाव कर रहा तथा उनकी समस्याओं के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने 11 दिन पहले एसडीएम की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। जिसके तहत कमेटी को लाईनपार क्षेत्रवासियों से संपर्क कर समस्याओं का समाधान करने के आदेश थे। मगर अफसोस की बात है कि आज तक कमेटी ने धरनारत्त लोगों से संपर्क साधने का प्रयास तक नहीं किया, समाधान तो दूर की बात है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में निराशा है। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त से मांग करते है कि शीघ्र-अतिशीघ्र लाइनपार क्षेत्र का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं को देखे तथा समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए।

कृष्ण सिंह परमार ने कहा कि महापंचायत ने सीवर शिफ्टिंग एवं अन्य कार्य शुरू करने के लिए प्रशासन एवं सरकार को 10 अगस्त तक का दिया गया था। जिसके तहत 11 अगस्त को सायं 4 बजे लाइनपार क्षेत्र में रोष प्रदर्शन निकाला जाएगा। जिसकी सभी तैयारियंा पूर्ण कर ली गई है। इस मौके पर जगमोहन सिंह राजपूत, रामबीर सिंह राजपूत, सुरेश जांगड़ा, बलजीत सिंह गिल रिटायर्ड एसडीओ, राजबीर फौजी, रमेश चौहान, सुरेंद्र सिंह जांगड़ा, पप्पु पहाड़ी, सीतारार्म, रामनारायण, किताब सिंह, अशोक कुमार कौशिक, मास्टर सतबीर सिंह, सुबेदार दलीप सिंह एवं अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal