भिवानी।
भिवानी में एक व्यक्ति को फर्जी लोन एप के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसकी फोन लिस्ट के सभी नंबर हैक कर पोर्नोग्राफी मैसेज भेजे जा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
राजस्थान के जोधपुर निवासी भोपाल सिंह ने बताया कि वह हाल में भिवानी के हांसी गेट स्थित लक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स काम करता है। 30 मई 2024 को मैं सोशल मीडिया देख रहा था। सोशल मीडिया पर मैंने एक विज्ञापन देखा। जिस पर मैंने क्लिक किया तो एक एप डाउनलोड करने का ऑप्शन आया। जिस पर मैंने क्लिक किया तो मेरे मोबाइल में एक apk फाइल डाउनलोड हो गई। जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर दी, लेकिन मुझे लोन का कोई भी रुपया खाते में प्राप्त नहीं हुआ।
बिना लोन लिए लोन चुकाने के आने लगे मैसेज
भोपाल ने बताया कि करीब 5-6 दिन बाद मेरे पास अलग-अलग व्हाट्सएप नंबरों से मेरे व्हाट्सएप पर लोन भरने से संबंधित मैसेज आने लगे। उसने मेरे मोबाइल का सारा डेटा एक्सेस ( कांटेक्ट लिस्ट, मीडिया स्टोरेज) कर लिया। मेरी कांटेक्ट लिस्ट में से मेरे जानकार लोगों के पास मेरी पोर्नोग्राफी फोटोशॉप जाने लगी। मुझसे रुपए की मांग की जा रही है और रुपए नहीं देने पर मुझे अलग-अलग नंबरों से मैसेज कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसने हार-थक कर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal