वैश्य महाविद्यालय में 22 फरवरी को होगा तीन दिवसीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज

151
SHARE

भिवानी।

सीबीएलयू के यूनिफेस्ट-2022 का आयोजन 22 से 24 फरवरी तक वैश्य महाविद्यालय में होगा। कॉलेज में शनिवार को प्रेसवार्ता में वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय ने उनके महाविद्यालय को युवा महोत्सव की मेजबानी दी है।इस मौके पर सीबीएलयू युवा कल्याण विभाग की सचिव डॉ. आशा पूनिया ने कहा कि 20 महाविद्यालयों की टीमें 36 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं युवा महोत्सव के संयोजक डॉ. संजय गोयल ने बताया कि युवा महोत्सव 22 से 24 फरवरी तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह करेंगे। 23 फरवरी के समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त आरएस ढिल्लो होंगे। 24 फरवरी को युवा महोत्सव समापन पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल रहेंगे। समारोह अध्यक्ष वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान अजय गुप्ता होंगे। विधायक घनश्याम सर्राफ भी शामिल होंगे। महाविद्यालय प्रांगण में चार मंच बनाए गए हैं, जिस पर विद्यार्थी 36 विधाओं में प्रस्तुतियां देंगे। पहला मंच नृत्य नाटक की प्रस्तुतियों के लिए रहेगा, जबकि दूसरे मंच पर क्लासिकल संगीत और सुगम संगीत के कार्यक्रम होंगे। तृतीय मंच पर साहित्यिक विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जबकि चौथा मंच ललित कला की प्रस्तुतियों के लिए सजाया जाएगा। युवा समारोह के आयोजन सचिव हरिकेश पंघाल ने बताया कि उन्होंने बताया कि 36 विधाओं में विजेता प्रतिभागियों के अलावा सर्वोत्तम स्लोगन बैनर लिखने वाले महाविद्यालय को वाइस चांसलर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त सबसे ज्यादा विधाओं में जीतने वाले महाविद्यालय को ओवरआल चैंपियन ट्रॉफी और दूसरे नंबर पर रहने वाले महाविद्यालय को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। युवा समारोह में प्रसिद्ध हरियाणवी पॉप सिंगर गजेंद्र फोगाट शुभारंभ सत्र में अपनी प्रस्तुतियों से चार-चांद लगाएंगे। समापन सत्र में इंडियाज गॉट टैलेंट के फाइनल राउंड में जगह बनाने वाला रोहतक का जेडी क्रू ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा।

इन स्पर्धाओं में भाग लेंगे प्रतिभागी
युवा समारोह में इंडियन क्लासिक, म्यूजिक वोकल, लाइट म्यूजिक वोकल, गजल, गीत, भजन, समूह गान, कव्वाली, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सांग वेस्टर्न, हरियाणवी समूह नृत्य, क्लासिक डांस, फोक डांस, वोकल डांस, मूक अभिनय, वन एक्ट प्ले, वन एक्ट प्ले संस्कृत, सोलाइक प्रस्तुति, एकांकी एक्ट प्ले, सूफी संगीत, मिमिक्री, पंजाबी भांगड़ा, सांस्कृतिक संगीत, आर्केस्ट्रा, ऑन द स्पॉट स्पीच, क्विज, ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटरव्यू, आइडिया हंट, क्रिएटिव राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, कार्टूनिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फोटोग्राफी, इंडियन क्लासिक, म्यूजिक वोकल, लाइट म्यूजिक वोकल, गजल गीत व भजन सहित अनेक प्रतियोगिताएं होंगी।
इन कॉलेजों के प्रतिभागी करेंगे भागीदारी
आदर्श महिला महाविद्यालय, वैश्य महाविद्यालय, महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय, जेवीएमआरआर कॉलेज दादरी, एपीजे सरस्वती महिला कॉलेज दादरी, बीएल जिंदल सुईवाला कॉलेज तोशाम, राजकीय कॉलेज बौंदकलां, बंसीलाल राजकीय कॉलेज लोहारू, बंसीलाल राजकीय महिला कॉलेज तोशाम, राजकीय महिला कॉलेज बवानीखेड़ा, जीडीसी मेमोरियल कॉलेज बहल, महिला महाविद्यालय झोझूकलां, केएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, एमएलआरएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन दादरी, राजकीय महिला कॉलेज बाढड़ा एवं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय शिरकत करेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal