New Flyover: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां बनेगा एक और नया फ्लाइओवर

16
SHARE

 

New Flyover: हरियाणा में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

अब दिल्ली- मानेसर में एक नया एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की तैयारी है। ये नया एलिवेटेड फ्लाईओवर दिल्ली-जयपुर हाइवे (NH-48) पर मानेसर में बनाया जाएगा।

81 करोड़ से ज्यादा की लागत में तैयार होगा फ्लाईओवर
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने बताया कि अभी टेंडर प्रक्रिया प्रोसेस में है। निर्माण शुरू होने में समय लग सकता है।

ये नया फ्लाईओवर 1.220 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण कार्य में लगभग 81 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी। इस फ्लाईओवर के बनने से ट्रैफिक समस्या से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही यहां के लोगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि हाइवे पर रोजाना 50 से 60 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में मानेसर इलाके में औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण से जाम की समस्या और बढ़ जाती है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब मानेसर ने नया एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा।