भिवानी।
जिला गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी नीतीश अग्रवाल आईपीएस ने सोमवार को जिला भिवानी में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार संभाल लिया। एसपी नीतीश अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही डीएसपी व अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल आईपीएस ने कहा कि जिले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिये भरसक प्रयास किया जाएगा। साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए गम्भीरत से कार्य किया जाएगा और अधिक से अधिक आम नागिरकों को साइबर अपराधों के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया जाएगा । युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें । उन्होंने कहा कि नए सिरे से सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं और सुरक्षा मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ ही डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज से सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था व अमन शांति बनी रहे, इसी नीति के तहत मेहनत करते हुए कार्य किये जाएंगे। वर्ष 2017 बैच के आईपीएस नीतीश अग्रवाल मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। इससे पहले नितीश अग्रवाल जिला जींद में एएसपी के पद पर, फरीदाबाद में डीसीपी हेड क्वार्टर के पद पर, एन आई टी व डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के पद पर, जिला महेंद्रगढ़ में एसपी के पद पर, स्टेट क्राइम ब्यूरो में एसपी के पद के बाद डीसीपी क्राइम गुरुग्राम से स्थानांतरण जिला भिवानी के एसपी के पद पर हुआ है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal