BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 3 रुपए में होगी 300 दिन सिम एक्टिवेट, जाने कैसे

301
SHARE
BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 3 रुपए में होगी 300 दिन सिम एक्टिवेट, जाने कैसे

बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 26 दिन से लेकर 395 दिन तक की वैलिडिटी वाले रेगुलर रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेटा और वैल्यू एडेड सर्विसेज का फायदा मिलता है।

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से पिछले दो महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के यूजरबेस में सेंध लगा रहा है।

रोजाना 3 रुपये से भी कम खर्च

बीएसएनएल के पास 300 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री एसएमएस का फायदा मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 797 रुपये में आता है, यानी इसके लिए आपको रोजाना 3 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे।

इस प्लान में आपको पहले 60 दिनों तक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का फायदा मिलता है इसके बाद आपको 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को शुरुआती 60 दिनों तक रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है। अगर आप बीएसएनएल नंबर को सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए मुफीद हो सकता है।

बीएसएनएल 4जी लॉन्च की तैयारी

बीएसएनएल से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी कमर्शियल 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने हाल ही में बताया कि 50,000 नए 4जी मोबाइल टावर लगाए गए हैं, जिनमें से 41,000 टावर शुरू हो चुके हैं। कंपनी ने 5000 मोबाइल टावर उन जगहों पर लगाए हैं, जहां कोई टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए प्रयासरत है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बीएसएनएल की 4जी सेवा अगले साल जून में शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसके लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है।