भिवानी।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने आज बारिश के मद्देनज़र अधिकारियों को ज़िला के किसी भी स्थान पर जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। आज 23 सितम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भिवानी शहर में 20 एमएम, बावनीखेड़ा में 16 एम एम , तोशाम में हल्की बुंदाबाँदी, सिवानी में 26एमएम, लोहारू में 20 एमएम और बहल में 10 एमएम बारिश रिकोर्ड की गई।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने सभी एसडीएम को उनके अधिकारक्षेत्र में शहरी इलाक़ों का दौरा कर वहाँ की जल भराव की स्थिति का जायज़ा लेने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नज़र आती है तो वहाँ पर स्थानीय निकाय व जनस्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाय। इसी तरह सभी बीडीपीओ अपने अधीनस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने ज़िला राजस्व अधिकारी को भी निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभागों के साथ तालमेल करके बरसात के कारण अगर कहीं फसल खराब हुई है तो उसकी रिपोर्ट बनायें।
भिवानी में अलसुबह से हो रही बरसात के कारण दोपहर 2 बजे तक रोहतक गेट सरकुलर रोड, बावड़ी गेट चौक, हालुवास गेट ज़हरगिरी मंदिर के पास, गोसियाँचौक कन्हैया राम अस्पताल के पास, शिव नगर , दिनोद गेट वैश्य मॉडल स्कूल के सामने व पुराने बस स्टैंड के सामने जल भराव की स्थिति रही जिसे उपायुक्त ने अगले 4 घंटों के भीतर निकलवाने के दिशा निर्देश दिए। दोपहर तक रोहतक बावड़ी गेट, दादरी गेट व बीटीएम चौक से पानी निकाल लिया गया। हनुमान गेट, बावड़ी गेट व रोहतक गेट से पानी निकलने के लिए पम्प सेट की व्यवस्था की गई है। एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल ने स्ट्रॉम वॉटर निकलने के लिए एसटीपी का भी दौरा किया। लोहारू व सिवानी एसडीएम द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है तथा अभी तक इन इलाक़ों में स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal