PM Modi: हरियाणा के पानीपत का दौरा करेंगे PM मोदी, लाखों महिलाओं को देंगे सौगात

169
SHARE
PM Modi

हरियाणा के पानीपत जिले में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। पीएम बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर पानीपत के डीएसपी सतीश वत्स ने बतायाकि सुरक्षा के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

पीएम मोदी 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी पीएम बीमा सखी योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार देना है। इसके लिए महिलाएं अपने गांव या फिर अपने ग्रह स्थान पर रहकर काम कर सकेंगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्लानिंग में जुटा है। डीजीपी को अतिरिक्त सुरक्षा बल के लिए पत्र लिखा गया है। मधुबन, करनाल व सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा जाएगा।

सीएम सैनी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। इसको लेकर लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।