हांसी।
हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर 16 फरवरी यानी आज से सवारी रेल गाड़ियाें का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए रेलवे ट्रैक का उद्घाटन करेंगे और सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नए रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को पहली रेलगाड़ी रोहतक से चलेगी। जोकि सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर हांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद निर्धारित समय पर यह रेलगाड़ी हांसी से रोहतक के लिए रवाना होगी।
रेलवे विभाग ने इस नए ट्रैक पर किलोमीटर में दूरी के अनुसार किराया निर्धारित किया है। हांसी से महम तक 30 रुपये की टिकट मिलेगा। इससे आगे मोखरा मदीना तक 35 रुपये और डोभी भाली व रोहतक तक का किराया 45 रुपये होगा। इस नए ट्रैक पर फिलहाल डीजल के इंजन वाली ट्रेन चलेंगी, क्योंकि विद्युतीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी से प्रगति का आधार रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कार्यक्रम में कई रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। जिनमें विधायक, सांसद बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बसों में हांसी से रोहतक तक प्रति सवारी 85 रुपये टिकट लगती है। नई ट्रेन में हांसी से रोहतक का किराया 45 रुपये निर्धारित किया गया है। ऐसे में ट्रेन में जाने से प्रति सवारी को 40 रुपये की बचत होगी। वहीं, बस में हांसी से महम के 45 रुपये लगते हैं। जबकि नई ट्रेन में 30 रुपये किराया निर्धारित किया। प्रति सवारी 15 रुपये की बचत होगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal