सोनीपत ।
सोनीपत में शुक्रवार सुबह बदमाशों और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट(SAG) के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए खरखौदा अस्पताल लाया गया। बदमाश की पहचान झज्जर के दीपक के रूप में हुई है। पिछले दिनों कुंडली इलाके में बैंक कैश वैन से 38 लाख रुपए की लूट में वह शामिल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सोनीपत पुलिस की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को पता चला था कि 38 लाख रुपए की लूट में झज्जर के गांव रेवाड़ी खेड़ा निवासी दीपक का हाथ है। इनपुट के बाद टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। इसी बीच दीपक टीम को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और आज सुबह खरखौदा में रोहणा से बरोणा रोड उसे घेर लिया।
पुलिस की टीम एसएजी यूनिट ने प्रभारी अजय धनखड़ के नेतृत्व में मौजूद रही। आरोप है कि इसी बीच बदमाश ने पुलिस को निशाना लेकर गोली चला दी। पुलिस कर्मी इससे बच गए। इसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे दीपक पर गोली चलाई, जो कि उसके पांव में लगी। इसके बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। उसे घायल अवस्था में खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया।
बता दें कि पिछले दिनों सोनीपत के कुंडली में एचडीएफसी बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपए की लूट हुई थी। झज्जर का दीपक भी लूट की इस बड़ी वारदात में शामिल था। पुलिस टीम तभी उसे उसके पीछे लगी थी। अजय धनखड़ ने बताया कि दीपक को प्राथमिक इलाज के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal