भिवानी में व्यक्ति के खाते से 2 लाख उड़ाए

2536
SHARE

भिवानी।

कूरियर कंपनी के नाम पर साइबर ठगों ने 2 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस को साइबर ठगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

गांव धनाना निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने थायराइड की दवाई खरीदने के लिए एक कंपनी से ऑनलाइन ऑर्डर किया था। कूरियर समय पर न आने के कारण उसने 19 जुलाई को गूगल पर सर्च कर डीटीडीसी कूरियर का कस्टमर केयर का नंबर तलाश किया।

गूगल पर मिले नंबर पर उसने कॉल किया। वहां उसे बताया गया कि कूरियर डिलीवरी की कोशिश की गई थी, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। अब एड्रेस चेंज करना पड़ेगा। इसके बाद उसे वॉट्सऐप नंबर से कॉल आई। एड्रेस एप्लीकेशन के लिए डिलीवरी एटेंप के जरिए ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कहा। उसे 2 रुपए की पेमेंट करने को कहा। उसने पेमेंट कर दी। इसके बाद 21 जुलाई व 22 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक खाते से एक लाख और 99 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद साइबर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal