लंबित मांगों को लेकर फिर बिफरे सफाई कर्मचारी, विधायक आवास का किया घेराव

40
SHARE

भिवानी :

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष सफाई कर्मचारियों के सब्र का बांध का जवाब दे गया तथा उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में प्रदर्शन करते हुए विधायक आवास का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने विधायक के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द उनकी लंबित मांगें पूरी किए जाने की बात कही।
विधायक आवास का घेराव कर धरने पर सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने वाले सफाई कर्मचारी काफी लंबे समय से अपनी मांगों को संघर्षरत्त है, लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं की जा रही तथा उन्हे बार-बार सिर्फ झूठे आश्वासन देकर बरगला दिया जाता है। जिसके चलते उनका सब्र अब जवाब दे गया है तथा मजबूरन अब वे संघर्ष की राह अपनाने को मजबूर है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे रोष स्वरूप जनप्रतिनिधियों व उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के आवास के समक्ष मृत पशु डालकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। जिसकी शुरूआत विधायक के निवास से होगी।
दानव ने कहा कि उनकी मांगों में कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम-समान वेतन का एरियर दिए जाने, नगर परिषद कर्मचारियों को रिक्शा, रेहड़ी व आदि सफाई उपकरण उपलब्ध करवाए जाने, सफाई कर्मचारियों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट अलॉट किए जाने, आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने आदि है।
इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के भिवानी इकाई प्रधान सुरेश ने कहा कि सरकार को बार-बार समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा। जिसके चलते उन्हे बार-बार संघर्ष का रास्ता अपना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य किया, लेकिन अब जब कर्मचारियों के हकों की बात है तो सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद भी  उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा।
इस अवसर पर विजय कुमार, रविंद्र, कुलदीप, मोहन, सुनील, कुलवीर, सतबीर सिंह, राजेंद्र, भीम, सिंह, विनोद, महिपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal