एसबीआई कुगड़ ब्रांच पर किसानों के लाखों रूपए हड़पने का आरोप, डीसी को सौंपा ज्ञापन

120
SHARE

भिवानी।

किसानों के खातों से एसबीआई कुंगड़ द्वारा गबन करने के मामले को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलने के लिए यहां लघु सचिवालय पहुंंचा। जहां पर किसान सभा के सदस्यों के साथ गांव कुंगड़, खेड़ी दौलतपुर, कुंगड भैणी सहित अन्य आस पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपायुक्त से मिले व उन्हें अपना शिकायत पत्र सौंपते हुए उक्त मामले को जल्द से जल्द निपटाएं जाने की मांग की।
ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व अखिल भारतीय किसान सभा से का. ओम प्रकाश, का. राजेश कुंगड़, सरपंच प्रतिनिधि नवीन, अमित सरपंच भैणी जाटान, सत्यवान बेनीवाल, मिलाप सिंह, सुरेंद्र बल्हारा पूर्व बीडीसी, दिलबाग गोयत कर रहे थे।
ये था मामला
गांव कुंगड़ के भारतीय स्टेट बैंक ने किसानों के केसीसी, बचत खाते व एफडी तक के खातों से गबन किया हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार ये राशि करोड़ों की है। गबन के बाद किसान का सारा लेनदेन प्रभावित हो गया है। किसी किसान का तीन लाख का केसीसी था तो उसकी बैंक ने लिमिट बढ़ाकर पांच लाख कर दी और पूरे पैसे भी बैंक खुद ही हड़प गया। अब बैंक से किसान नो डूज करवाना चाहता है तो वो पूरे पैसे भरे बिना असंभव है। इतना ही नहीं केसीसी से जुड़े बुजुर्ग किसानों की बुढ़ापा पेंशन तक बैंक ने रोक दी है। आगे फसल के पैसे खातों में ही आएंगे। बैंक गबन के बाद फसल के पैसों को बैंक रोक लेगा।
ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि वे गांव कुंगड़ के एसबीआई बैंक में गबन का शिकार हुए किसानों के खातों को दुरुस्त करवाकर उन्हें राहत प्रदान करें इसके साथ ही किसानों ने कहा कि अगर मामले की त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो वे आगे की रणनीति बनाकर कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर बलजीत, राजबीर, जगबीर खेड़ी दौलतपुर, महा सिंह, जले सिंह, कुलदीप, पंडित जय भगवान, सुुंदर, सुरेश, होशियार सिंह, राजेश गोयत, रामबीर, संसार सिंह, मोहित बल्हारा, सुरेश, राजबीर, बिंद्र, रविंद्र, नरेश, जयभगवान सहित अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal