भिवानी :
पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा शुरू किए गए कंप्यूटरीकरण युग के कारण आज डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिला है तथा समय के आधुनिक युग में डिजिटलीकरण का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। पहले जहां कोई कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय काफी बर्बाद होता था, वही अब समय के साथ डिजिटलीकरण से ये सभी कार्य आसान हुए है। जिसमें डिजिटल सर्विस सैंटर का भी अहम योगदान है। किरण चौधरी बुधवार को स्थानीय बीटीएम चौक पर चौधरी डिजिटल सर्विस सैंटर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटर व डिजिटलीकरण देश के सतत विकास के लिए अनिवार्य हो चुका है। इसलिए भविष्य में डिजिटल रूप का बहुआयामी होना समय की आवश्यकता भी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं को डिजिटल रूप देने से व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है।
इस मौके पर चौधरी डिजिटल सर्विस सैंटर के मालिक बलवान सिंह व विरेंद्र पुनिया ने बताया कि उनका उद्देश्य हर सरकारी सेवाओं को बेहतर ऑनलाइन अवसंरचना के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध करवाकर देश को तकनीकी रूप से डिजिटली सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि डिजिटल सर्विस सैंटर के से नागरिकों को काफी लाभ मिला है। पहले आधार कार्ड, पेंशन, पैन कार्ड, प्रोपर्टी आईडी सहित अन्य सुविधाओं के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन डिजिटल सर्विस सैंटर खुलने के बाद नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने व परेशानियों से निजात मिलेगी, जिससे नागरिकों के समय की काफी बचत होगी। इस अवसर पर खेल उपनिदेशक रामेहर सिंह के पिता चौ. छाजूराम, पार्षद अशोक जोगी, जेई कपूर सिंह, रघुबीर सिंह, महाबीर सिंह सांगवान, महाबीर यादव, राजबीर भाटी, गणेशीलाल वर्मा, पार्षद प्रदीप कौशिक, जगदीश सांगवान, हरि सिंह सांगवान, अमर सिंह हालुवासिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal