हिसार।
हरियाणा के लिए शुक्रवार का दिन खुशखबरी वाला है। प्रदेश सरकार का एलायंस एयर कंपनी के साथ समझौता हो गया है। अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही देश के कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। पिछले दो दिन से हैदराबाद में ठहरे डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में MOU साइन हो गया है। डिप्टी CM कई अन्य कंपनियों के साथ भी मुलाकात कर रहे हैं।
पहले फेज में हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, कुल्लू, अहमदाबाद, जम्मू, धर्मशाला के लिए रूट फाइनल किया गया है। उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से इन रूट पर हवाई सेवाएं शुरू भी हो जाएंगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी स्टेट वायबल गैप फंडिंग (SVGF) के कॉन्सेप्ट पर होगी। ताकि यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल फाइनल किए रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है। शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की दोबारा समीक्षा की जाएगी। यात्रियों की डिमांड के अनुसार लखनऊ, वाराणसी, अंबाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज चलाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी होने के बाद वहां पर डिफेंस एवं अन्य उद्योग धंधे बढ़ जाएंगे, जो प्रदेश में राजस्व का बहुत बड़ा स्त्रोत बन जाएगा।
बता दें कि 7200 एकड़ जमीन पर बन रहा हिसार एयरपोर्ट पर काफी काम हो चुका है। फिलहाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), ईंधन कक्ष, आइसोलेशन बे, बरसाती जल निकासी के लिए मानसून ड्रेन, एप्रन और बेसिक स्ट्रिप का निर्माण चल रहा है, जो मार्च 2024 की शुरुआत तक पूरा होने की उम्मीद है।
मौजूदा टर्मिनल में पैसेंजर की संख्या बढ़ाई जा रही है। 200 पैसेंजर का नया टर्मिनल होगा। ये भी मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा फरवरी तक ATC का निर्माण पूरा हो जाएगा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal