कुंगड़ धरने को शिवकुमार चांगिया ने दिया समर्थन

108
SHARE

भिवानी।

गांव कुंगड़ स्थित एसबीआई के पूर्व मैनेजर द्वारा किसानों से धोखाधड़ी कर उनके खातों से निकाली गई राशि वापिस उन्हे देने की मांग को लेकर रविवार को अन्नदाताओं का धरना छठे दिन भी जारी रहा। किसानों के धरने को शिवकुमार चांगिया ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नही मिल जाता है वे उनके साथ रहेगें। चांगिया ने कहा कि गांव कुंगड़ स्थित एसबीआई के पूर्व मैनेजर द्वारा सैंकड़ों किसानो के किसान क्रेडिट कार्ड के खातों व स्थायी जमा योजना से करोड़ों रुपये निकाल कर बड़ा घोटाला किया गया है।

बैंक द्वारा किसानों को रूपये जमा करवाए जाने के नोटिस भेजे जा रहे है, यह किसानों के साथ बहुत बड़ो धोखा है। कडक़ाती ठंड में जहां घर से निकलना भी दूभर है, वही धोखाधड़ी का शिकार हुए अन्नदाता अपनी ही राशि लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर है शिवकुमार ने कहा कि एसबीआई बैंक के उच्चअधिकारी इस मामले में अन्दाता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का काम करें। इस दौरान प्रधान चांदीराम कुंगड़, धर्मपाल कुगंड, जोगेन्द्र, जोग प्रधान तालू, प्रधान होशियार सिंह जताई, धर्मपाल प्रधान जताई, राजेश, कामरेड खेड़ी, दिलबाग, बालीराम, मेहताब, सुलतान जांगड़ा, रतीराराम जांगड़ा, सत्यान बेनिवाल, रमेश कामरेड, मोहन सिहाग, समाज कुंगड़ सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal