सोनीपत में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

56
SHARE

सोनीपत।
हरियाणा के सोनीपत में 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मां, रोना मत, मैं भगवान के दर्शन करने जा रहा हूं।’
परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल में ड्राइंग मिटने पर टीचर ने उसकी पिटाई की थी। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान वंश (15) के रूप में हुई है। वह सोनीपत के आर्य नगर का रहने वाला था।
शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद उसने घर की छत पर बने कमरे में फांसी लगा ली। उस समय घर पर कोई नहीं था। बाद में जब छोटा भाई घर आया तो उसने वंश को फंदे से लटका देखा। उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। उसके पिता और सिटी थाना पुलिस को सूचना दी गई।
वंश के पिता राजीव ने बताया कि उसका बेटा कुछ दिन पहले ही 15वें वर्ष में हुआ था। सैनी मॉडर्न स्कूल में 8वीं में पढ़ रहा था। टीचर डे पर स्कूल में बोर्ड पर कुछ चित्र बनाए गए थे। वंश अपनी कक्षा में पहुंचा तो उसका पांव रपट गया। इसके बाद उसका मुंह बोर्ड पर लगा और इससे बोर्ड पर की गई ड्राइंग मिट गई। बच्चों ने टीचर से उसकी शिकायत की। आरोप है कि इसके बाद सीमा नाम की टीचर ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा। उसके हाथ व शरीर पर चोट की वजह से नील के निशान पड़े हुए हैं।
वंश के पिता राजीव ने बताया कि उसका बेटा कुछ दिन पहले ही 15वें वर्ष में हुआ था। सैनी मॉडर्न स्कूल में 10वीं में पढ़ रहा था। टीचर डे पर स्कूल में बोर्ड पर कुछ चित्र बनाए गए थे। वंश अपनी कक्षा में पहुंचा तो उसका पांव रपट गया। इसके बाद उसका मुंह बोर्ड पर लगा और इससे बोर्ड पर की गई ड्राइंग मिट गई। बच्चों ने टीचर से उसकी शिकायत की। आरोप है कि इसके बाद सीमा नाम की टीचर ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा। उसके हाथ व शरीर पर चोट की वजह से नील के निशान पड़े हुए हैं।
पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शनिवार शाम को शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जांच की बात कही, तो परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। बाद में एसीपी राहुल देव अस्पताल पहुंचे और परिजनों को मनाया। पुलिस मामले में जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal