Success Story: बार-बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौंसला, पति के साथ ऐसे खड़ा किया 50 करोड़ का कारोबार

241
SHARE
Success Story

Success Story : कहते हैं कि मेहनत करने वालों को एक दिन सफलता जरुर मिलती है। इस बात को सच कर दिखाय है। दिप्ती ने। जिसने कई बार असफलता मिलने के बाद भी हार नहीं मानी। दीप्ति अवस्थी शर्मा ने घर का दबाव झेला, नौकरी छूटी, सीए की परीक्षा में असफलता मिली। वह अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर आज ऐसे ब्रांड की मालकिन बन गई है जिसका टर्नओवर 50 करोड़ रुपये है।

असफलताओं से नहीं मानी हार

दीप्ती ने अपनी नौकरी खोई फिर उसके बाद CA की परीक्षा में असफलता मिली। कॉलेज में भी दाखिला नहीं मिला। जो उन्होंने स्टार्टअप शुरू किया था वह भी बंद हो गया और कर्जे में डूब गई। साल 2015 में दीप्ति की शादी विकास शर्मा से हुई।

साल 2016 में दोनों ने मिलकर ‘गोहोर्डिंग’ कंपनी की शुरुआत की। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OOH (आउट- ऑफ- होम एडवरटाइजिंग) पर विज्ञापन बुक किए जाते हैं। शुरु में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे 11 करोड़ का कारोबार कर दिया।

50 करोड़ है कंपनी का टर्नओवर

आज इनका सालाना टर्नओवर 50 करोड़ के लगभग है. दीप्ति को ‘क्वीन ऑफ़ बिलबोर्ड्स’ के नाम से जाना जाता है। बीते साल ही उन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय युवा कांग्रेस महिला उद्यमी पुरस्कार से नवाजा गया। पूरे भारत भर में उनके ग्राहक फैले हुए हैं। उनके पति विकास कंपनी के टेक्निकल फैक्टर्स को संभालते हैं। आज अपनी मेहनत के दम पर दीप्ति और उनके पति ने वह मुकाम हासिल कर लिया है जो देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा।