प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन सेवाएं देकर लोगों का जीवन सुगम किया : डॉ. बनवारी लाल

75
SHARE

भिवानी।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिससे लोगों का जीवन सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के समक्ष पेयजल की समस्या नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव नवा में जलघर बनवाने की घोषणा की।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल वीरवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला के भिवानी विधानसभा क्षेत्र के गांव बडाला, नवा, प्रहलादगढ़, सांगा और नौरंगाबाद में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रमों में विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया और स्वास्थ्य, पेंशन, आयुष्मान आदि योजनाओं का लाभ लेने वाले ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस परिवार में एक भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है, उस परिवार के लिए सरकार ने पांच प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया है, जो कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच का परिणाम है। इससे प्रदेश में ऐसे हजारों योग्य युवाओं को रोजगार मिला है, जिसके चलते गरीब परिवारों का उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता, योग्यता व मेरिट के आधार पर नौकरी प्रदान कर रही है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने गरीब किसान व मजदूर के हितों को देखते हुए योजनाएं बना रही हैं। सरकार ने जहां एक तरफ उज्जवला योजना के माध्यम से हर गरीब घर में गैस कनैक्शन व सिलेंडर देने का काम किया है। वहीं दूसरी ओर बहुत ही महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना लागू की है। आज गरीब गरीब परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होने पर पांच लाख रूपए तक का इलाज फ्री ले सकता है। लोगों को इस तरह फ्री इलाज देने की ऐसी योजना विश्व में किसी दूसरे देश में नहीं है, जो कि एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में लोगों की जिंदगी जाने नहीं दी जाएगी। इसी तरह से सरकार ने गरीब आदमी को एक लाख 60 हजार रूपए तक का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के देने का प्रावधान किया है, जिससे वह मिनी डायरी स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए भी सरकार द्वारा खंड स्तर पर मुख्यमंत्री उत्थान परिवार योजना मेले आयोजित किए गए। इन मेलों के माध्यम से गरीब लोगों के रोजगार हेतू विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन करवाए गए थे, जिनको बैंकों के माध्यम से ऋण सहायता प्रदान करवाई जा रही है।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री डॉ. बनवारी लाल के समक्ष गली, सडक़ निर्माण, बुस्टिंग स्टेशन, बिजली आदि से संबंधित मांगे रखी, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को हरसंभव पूरा करने का आश्वान दिया।
जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से गांव में पेयजल, गली निर्माण आदि सार्वजनिक समस्याओं के बारे में मंत्री डॉ. बनवारी लाल को अवगत करवाया और ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करने की मांग की। जनसंवाद कार्यक्रमों में भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड और हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने भी संबोधित किया।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर की सीवर व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करवाने की योजना के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मांगे 70 करोड़ रुपये
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल के लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचने पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने शहर की सीवरेज व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने के लिए करीब 70 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने उक्त राशि से होने वाले प्रस्तावित कार्यों का मांगपत्र भी मंत्री को सौंपा। विधायक श्री सर्राफ ने मंत्री को बताया कि अधिकांश शहर विशेष तौर पर पुराने शहर में डाली गई सीवर व पेयजल की लाइनें बहुत पुरानी हो चुकी हैं और जगह-जगह लीकेज है। लीकेज से दूषित पानी से पेयजल की लाइन भर जाती हैं, जो घरों में सप्लाई होता है। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा बाहरी कॉलोनियों में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जहां पर बड़ी लाइनें डालना जरूरी है। इस पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने विधायक द्वारा मांगे गए बजट को पास करने व शीघ्र राशि जारी करवाए जाने का आश्वासन दिया।
जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान मंत्री डॉ. बनवारी लाल और घनश्याम सर्राफ का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जनसंवाद कार्यक्रमों में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मीना परमार, मंडल अध्यक्ष विशंभर अरोड़ा व बाबू लाल गौस्वामी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई दलबीर दलाल, कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा व प्रमोद कुमार, पंचायत राज के एक्षन संभव जैन, जिला सलाहकार अशोक भाटी के अलावा सहकारिता विभाग के अधिकारी, संबंधित गांवों के पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal