Wheat Cultivation: गेहूं की ये किस्म किसानों को बना देगी मालामाल, सिर्फ 140 दिनों में होगी 50 क्विंटल की उपज

172
SHARE
This variety of wheat will make farmers rich

Wheat Cultivation: गेहूं की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद फसल है। आजकल ज्यादातर किसान गेहूं की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे है। ऐसे में आज हम आपको गेहूं के एक ऐसी किस्म के बारे में बताएंगे जिसके मदद से आप भी अच्छी उपज कर सकते हैं। 140 दिनों में तैयार होने वाली गेंहू की इस किस्म से किसानों को अच्छा फायदा होगा।

गेहूं के इस किस्म से बंपर होगी पैदावार

गेहूं के इस वैरायटी का नाम 9107 है। 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उपज देने वाली ये किस्म सिर्फ 140 दिनों में तैयार हो जाती है। देती है। अगर आप बिहार से है तो इस किस्म की बुवाई सिंचित क्षेत्र में समय पर कर सकते हैं।

बुवाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

गेहूं की अच्छी उपज के लिए आपको बुवाई के समय खास ध्यान रखने की जरूरत है। बुवाई के समय बीज की अंकुरण क्षमता कितनी है ये देखना भी जरूरी है। अगर बीज उपचारित नहीं है तो बुवाई करने से पहले उपचारित कर ले। इसके अलावा रक्सौल 1 ग्राम प्रति किलो क्रूजर, दो मिली प्रति किलो बीज और एक जो वेक्टर और पीएसबी 4 पैकेट के प्रति 40 किलो से बीज उपचारित करें।

खाद डालने से होगी अच्छी उपज

अगर आप संचित समय में खेती कर रहे हैं तो खेतों में खाद जरूर डालें, इससे उपज अच्छी होगी। साथ ही समय-समय पर गेहूं की सिंचाई करें। ऐसा करने से फसल अच्छी होगी और जल्दी तैयार हो जाएगी।