ट्रेनर टीचर को ग्रामीणों ने पीटा:कक्षा में बच्चों को कास्ट वाइज बिठाया

219
SHARE

करनाल।

हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलहेडी के सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने एक अंडर ट्रेनिंग टीचर की पिटाई कर दी। टीचर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों के साथ बदतमीजी करने, कक्षा में छात्रों को पैंट उतारने के लिए कहने का आरोप लगा है।

यही नहीं टीचर ने बच्चों को क्लास में जाति के हिसाब से भी लाइनों में बिठाया। पिटाई की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेनिंग पर आए टीचर को अपने साथ ले गई। वहीं स्कूल प्रबंधन ने आरोपी की टीचिंग प्रैक्टिस को रद्द कर दिया है।

कास्ट वाइज बच्चों को बिठाया

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ते हैं। बीआरएम कॉलेज से एक टीचर ट्रेनिंग पर आया है। वह बच्चों को नेगेटिव बोलता रहा। दो दिन पहले कास्ट पूछी और उन्हें कास्ट के अनुसार बिठा दिया। एक लड़की जींस पहनकर आई। उसको कमेंट कर रहा और क्लास में पैंट उतारने के लिए बोला।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal