युवा पीढ़ी को सकारात्मक संदेश देने के लिए किसी भी कार्यक्रम पर पौधारोपण सराहनीय : विधायक

103
SHARE

भिवानी :

पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ के जन्मदिन पर शनिवार को युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय हनुमान गेट स्थित चौ. बंसीलाल पार्क के नजदीक जलघर परिसर में 7 पौधे रोपित कर विधायक की दीर्घायु की कामना की गई। पौधारोपण कार्यक्रम में सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इनके बिना जीवन असहज हो जाता है। इसीलिए हमें पेड़ों को अधिक से अधि क संख्या मेंं लगाना चाहिए, ताकि हर इंसान व पशु तक ऑक्सीजन का संचार निरंतर बना रहे।

उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि विवाह, शादी, बच्चों के जन्मदिन व सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठानों के समय एक-एक पौधा अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि फलदार व छायांदार पेड होंगे तो निश्चित रूप से पर्यावरण में सुधार होगा तथा आम लोगों का स्वास्थय बेहतर होगा। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पौधारोपण एक सराहनीय सोच है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन को चाहिए कि वे किसी भी कार्यक्रम पर पौधारोपण करें, ताकि आने वाली पीढिय़ों को भी एक सकारात्मक संदेश मिले। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में वृक्षों की कमी होती जा रही है, क्योंकि अपने लालच में वृक्षों की बलि ले रहा है। भले ही इससे उन्हे आर्थिक लाभ होता हो, लेकिन भविष्य कितना असहज होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसका पालन-पोषण करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवीणा चावला, धीरज सैनी, राजकुमार सैनी, राजेंद्र शर्मा, अमित बासिया, राहुल सिंहमार, दिनेश दाधीच, सुभाष, सत्यनारायण, पारस डालमिया, रामचंद्र, सुभाष, साधुराम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal