बैलनो कार और स्कूल वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

236
SHARE

रेवाड़ी।

रेवाड़ी महेंद्रगढ़ मार्ग पर जाडरा के निकट मंगलवार दोपहर को एक बैलनो कार और स्कूल वैन में हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। रामपुरा पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से एक को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर दिया गया।

समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। जाडरा बस स्टॉप से कुछ दूरी पर एक स्कूल वैन और कार में जबरदस्त भिड़त हो गई। इससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि स्कूल वैन में अकेला चालक था, जबकि कार में चार लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को गाड़ियों से निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों में से एक हालत नाजुक होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। रामपुरा पुलिस ने मृतकों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal