गर्मी के मौसम में जलघरों के वाटर टैंकों तथा जोहड़ों को भरा जाए: वित्त मंत्री जेपी दलाल

28
SHARE
लोहारू।
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में सिंचाई तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित कर लोगों के पेयजल के लिए जलघरों के वाटर टैंकों तथा गांवों में पशुओं के लिए जोहड़ों को भरवाना सुनिश्चित करें। लोहारू के प्रत्येक वार्ड तथा गावों में पेयजल की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।
वित्त मंत्री दलाल वीरवार को अपने लोहारू कैंप ऑफिस कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत लोहारू के वार्ड नंबर एक व गांव सिंघानी के दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांव सिंघानी के दौरा के दौरान पंचायती राज के अधिकारियों को कहा कि वे गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में अधूरा पड़ा गली निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाएं जाएं। वित्त मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वार घोषित विकास कार्यों के निर्माण में तेजी लाई जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोहारू शहर व क्षेत्र के गांवों में पानी की पाइप लाईन डालने के उपरांत सडक़ व गली को तुंरत ठीक करवाया जाएं। इन कार्यों में देरी करने वाले व कार्य में कौताही बरतने वाले अधिकारी को दोषी माना जाएगा।
वित्त मंत्री ने लोहारू शहर के लोगों की मांग पर बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिलानी रोड़ रेलवे फाटक के दोनों ओर सडक़ मार्ग की मरम्मत करवाई जाएं। झुप्पा कलां के ग्रामीणों की तालाब भरवाने की शिकायत पर वित्त मंत्री ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस बाबत शीघ्र जोहड़ को पानी से भरवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता तथा विभिन्न गांवों से आए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal