जयपुर में हथौड़े से पत्नी और दो बेटियों की हत्या

283
SHARE

जयपुर।

गृह क्लेश और कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। आरोपी तीनों के शवों को घर में छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से परिवार के बारे में जानकारी जुटाई। हत्यारे को पुलिस ने देर रात जयपुर के कनकपुरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
मामला जयपुर के करधनी थाना इलाके में रविवार का है। सीआई उदय सिंह यादव ने बताया कि अमित कुमार उर्फ करण यादव (41) मूल रूप से यूपी के फतेहपुर स्थित हुसैन गंज का रहने वाला है। जो काफी समय से सरना डूंगर इलाके में रहकर अगरबत्ती की फैक्ट्री में काम करता है। आरोपी ने काफी समय पहले किरण (35) से लव मैरिज की थी।

पहले पत्नी और बड़ी बेटी की हत्या की
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर दो लाख रुपए कर्ज है। अमित ने हाल ही में अपनी साली का भी रिश्ता करवाया था। इसको लेकर कई दिनों से गृह क्लेश चल रहा था। ऐसे में उसने 17 नवंबर की रात को कमरे में सो रही पत्नी किरण व (11) साल की बड़ी बेटी प्रिया के सिर पर वार कर हत्या कर दी। फिर कमरे का गेट बंद कर दिया। इसके बाद अगले दिन 6 साल की छोटी बेटी रिया को लेकर बाहर इधर-उधर घूमता रहा। बाहर ही खाना खिलाया।

दो दिन बाद छोटी बेटी को मार डाला

18 नवंबर की रात को दूसरे कमरे में छोटी बेटी रिया को लेकर सो गया। 19 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे उसने हथौड़ी से वार कर रिया की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कमरों को बंद करके घर से निकल गया। ऐसे में उसी मकान में रहने वाले दूसरे लोगों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मकान की देखरेख करने वाले हनुमान सैनी की तरफ से हत्या का केस दर्ज किया। इधर आरोपी को कनकपुरा रेलवे स्टेशन से रविवार रात को पकड़ लिया गया। मृतका किरण के परिजनों को सूचना दी।

फावड़े से हुई थी बेहोश, इसलिए
हथौड़े से मारने का प्लान बनाया

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि करीब एक माह पहले काम करने के दौरान किरण के सर पर फावड़े का डंडा लग गया था। इससे वो बेहोश हो गई थी। इस बारे में आरोपी अमित को पता था। उसी को देखते हुए उसने हथौड़े से मारने का प्लान बनाया। हथौड़े से सिर पर वार कर तीनों को मौत के घाट उतार दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal