महेंद्रगढ़।
महेंद्रगढ़ में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के आवास पर ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की रेड करीब 14 घंटे बाद गुरुवार रात को साढ़े 9 बजे संपन्न हुई। टीम ने घर में मिले विभिन्न दस्तावेज कि जांच की, बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात की प्रिंट कॉपी ली गई है। इसके लिए टीम ने घर पर ही प्रिंटर मंगवा कर फोटो कॉपी की। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए गए। टीम ने यहां किसी प्रकार की कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दी।
बता दें कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ED की टीम ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह के घर व फार्म हाउस पर एक साथ रेड की थी। टीम सुबह पहुंचते ही सभी के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए और किसी को भी बाहर आने जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद टीम ने दोनों स्थानों पर बड़ी बारीकी से छानबीन की।
टीम ने घर में रखे सभी दस्तावेज खंगाले। इनमें बैंक डिटेल के अलावा प्रॉपर्टी की दस्तावेज शामिल रहे। टीम ने इनकी विस्तार से जांच पड़ताल की। घर में रखे कैश-आभूषण से जुड़ी डिटेल भी ली। इस दौरान प्रिंटर मंगवा कर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी की और ईडी टीम इन दस्तावेजों को अपने साथ ले गई।
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विधायक राव दान सिंह के घर या फार्म हाउस से कोई कैश की बरामदगी हुई है या नहीं। टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के बयान भी दर्ज किए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में ईडी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal