आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए बनाई 20 फलाइंग स्केयड टीम

64
SHARE

भिवानी।

लोकसभा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला की चारों विधानसभाओं बवानीखेड़ा, भिवानी, तोशाम तथा लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 20 फ्लाइंग स्कवेयड टीमें बनाई हैं। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है। इन टीमों के सदस्यों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा। ये टीमें टोल फ्री नंबर 1950 पर उनके क्षेत्र से संबंधित आने वाली शिकायतों के अलावा साथ-साथ चौक- चौराहों पर भी निगरानी रखेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरवाल ने बताया कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 229 बूथों के लिए पांच टीमें नियुक्त की हैं। उन्होंने बताया कि गांव जीताखेड़ी, बड़सी, मिलकपुर, सिकंदरपुर, ढ़ाणी कुशाल, ढ़ाणी चोरटापुर, दुर्जनपुर, अलखपुरा, सिवाना खेड़ी, दौलतपुर, भैणी रांगडान, भैणी जाटान, भैणी कुंगड़, कुंगड़, जमालपुर, पपोसा, रोहनात आदि के कुल 49 बूथों के लिए बवीनीखेड़ा बीईओ शमशेर सिंह को एफएसटी टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव सीपर, बोहल, रतेरा, बलियाली, रामपुरा, सुई, सुमराखेड़ा, पुर, सिवाड़ा, तालू, बवानीखेड़ा के लिए शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक बलवान सिंह को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव मंढ़ाणा, प्रेम नगर, लोहारी जाटू, मुंढाल कलां, मुंढाल खुर्द, सुखपुरा, धनाना, जताई के लिए शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक दलीप कुमर को इंचार्ज नियुक्त किया है। गांव तिगड़ी, तिगड़ाना, घुसकानी, मित्ताथल, बडेसरा, रिवाड़ी खेड़ा, ढ़ाणी हरसुख, गुजरानी, चांग, सैय के लिए शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक रमन धवन को इंचार्ज नियुक्त किया है। गांव पालुवास, निनान, सरसा, कालुवास, नाथुवास, खरक कलां, खरक खुर्द व कलिंगा के बूथों हेतू शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक बालकिशन को एफएसटी टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र लोहारू के गांव सिवानी, ढ़ाणी रामजस, ढ़ाणी मिठी, ढ़ाणी बलहारा, खेड़ा, धुलकोंट, रूपाणा, बढ़वा, किकराल, देवसर, नलोइ, गुरेरा, ढ़ाणी सिलावाली, लिलस, सैनीवास माजरा, झुपा कलां, मोतीपुरा माजरा, गैंडावास, बुधशैली, घंघाला के बूथों के लिए कृषि विभाग सिवानी के एसडीओ राजीव दलाल को एफएसटी टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

गांव मोहिल्ला, खरकड़ी, बखतावर पुरा, शेरपुरा-माजरा-मोहिल्ला, गडवा, गुड्डïा, कालोद, बिधवान, कलाली, तलवानी, मंढोली खुर्द, सिवाच, ढ़ाणी भाखरान, झुंपा कलां व खुर्द, मतानी, मि_ïी, गरवा, मोरक्का, पातवान, सुरपुरा कलां व खुर्द के लिए कृषि विभाग के बीएओ राजपाल मलिक को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव मंढोली कंला, सिधनवा, हरियावास, गोपालवास, कासनी कलां व खुर्द, गोकलपुरा, ओबरा, नूनसर, शहरयारपुर, सलेमपुर, बिधनोई, शेरला, बिठन, बहल, सुधीवास, सिरसी, चहड़ कलां व खुर्द, सोरड़ा कदीम व जदीद, पाजू, नांगल, बैरान के लिए कृषि विभाग लोहारू के एसडीओ ईश्वर सिंह को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव बड़दू मुगल व जोगी, बुढेड़ा, अमीरवास, बड़दू धीरजा, बड़दू चनाना, अलाउदीनपुर, कुड़ल, कुड़ल,बास, नकीपुर, पहाड़ी, बुढ़ेड़ी, ढिग़ावा जाटान व शामयान, ढ़ाणी लक्ष्मण, खरकड़ी, मोहमद नगर, मनफरा, ढ़ाणा जोगी, शेहर, बरालू, हसनपुर, दमकौरा, सिंघानी, झुपा कलां व खुर्द के लिए कृषि विभाग के  एसडीइओ सिवानी हरदीप कुमार को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव गोठड़ा, कुशल पुरा, झांझरा श्योराण व टोडा, गिगनाउ, ढ़ाणी टोड़ा व मनसुख, लोहारू, बारवास, बिसलवास, अहमदवास, गागड़वास, ढ़ाणी ढोला, फरटीया केहर व भीमा, फरटीया ताल, ढ़ाणी श्यामा, रहीमपुर, सोहांसड़ा, ढ़ाणी समसावास के लिए होर्टीकल्चर लोहारू के एसडीओ संजीव कुमार को एफएसटी टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र तोशाम के गांव पिंजोखड़ा, गारणपुरा कलां व खुर्द, दरियापुर, ढ़ाणी दरियापुर, चनाना, मिरान, ढ़ाणी मिरान, खानक, डाडम, बागनवाला, सरल, ढ़ाणी सरल, छप्पार रांगड़ान व जोगियान, तोशाम, थिलोड़, बिडोला, बादलवाला, आलमपुर, खरकड़ी माखवान, लक्षमणपुरा के लिए बिजली निगम से महेश कुमार को एफएसटी टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से गांव संडवा, पटौदी, भारीवास, खावा, जैनावास, मंढाण, झूल्ली, भेरा, सिढान, खरकड़ी सोहान, दुल्हेड़ी, सुंगरपुर, खारियावास, धारणवास, देवराला, ईशरवाल, देवावास, हसान, बुसान, सालेवाला, कतवार, रोडान के लिए पीएचइडी के एसडीओ विक्रम पूनिया को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव राजपुरा खरकड़ी, बापौड़ा, बीरन, ढ़ाणी बीरन, दांग कलां व खुर्द, सांगवान, ढ़ाणी रिवासा, किरावड़ व ढ़ाणी किरावड़, अलखपुरा, बुरटाना, दिनोद, कुहाड़ बजीणा के लिए बीएंडआर के एसडीओ बलवान सिंह को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। गांव ढ़ाणी माहू, रिवासा, धारण, निगाना खुर्द व कलां, जुई खुर्द व कलां, ढांगर, चंदावास, बाबरवास, कैरू, लेघा हेतवान व भनान, टिटानी, हेतमपुरा, शिमलीवास, जीतवानवास, मनसरवास के लिए बीएओ तोशाम दिनेश गोयत को टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

गांव मालवास कोहाड़ व देवसर, कुसुंभी, लोहानी, भानगढ़, ललहाना, केहरपुरा, भाखड़ा, हरिपुर, गोलपुरा, आसलवास, महेरटा, आसलवास धुबिया, गोलागढ़, खैरपुरा, आजाद नगर, नंगला, पाथरवाली, ढ़ाणी ब्राह्मïनान, पोकरवास, लालावास, ढ़ाब ढ़ाणी, इंदीवाली, लाडियावाली, बिजलानावास, खापड़वास के लिए बिजली निगम के एसडीओ नारायण प्रकाश को टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए पशु चिकित्सक केन्द्र भिवानी के बूथ नंबर 1 व 2, राजकीय मा.स्कूल सैक्टर 13 के बूथ नंबर 3 व 4, भिवानी पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 5 से 9, किरोड़ीमल बी.एड कालेज के बूथ नंबर 10 व11, आईटीआई कार्यालय के बूथ नंबर 134 से 137,  नेहरू बाल भवन के बूथ नंबर 12, रेडक्रास के बूथ नंबर 13 व 14, राजकीय व.मा. विद्यालय के बूथ नंबर 102 से 105, अभियंता कार्यलय सिंचाई विभाग भिवानी के बूथ नंबर 35 से 37, उप वन रेंजर कार्यालय के बूथ नंबर 38 से 39, जन स्वास्थय विभाग कार्यालय महम रोड़ के बूथ नंबर 40 से 41, ब्राहमण धर्मशाला नेहरू रोड़ नजदीक श्योलाल पुरी मंदिर के बूथ नंबर 15 से 16, हालवासिया विद्या बिहार के बूथ नंबर 23 व 24, 26 से 28, 33 व 34, केन्द्रीय विद्यालय भिवानी के बूथ नंबर 29 से 32, केएम हाई स्कूल के बूथ नंबर 17 व 18, कृष्णा प्रणामी शिक्षा संस्थान के बूथ नंबर 19 से 22 व 25, गोस्वामी चंद्रगिरी हाई स्कूल केबूथ नंबर 42 व 43, किरोड़ीमल हाई स्कूल के बूथ नंबर 44 से 46, गोस्वामी चंद्रगिरी प्राथमिक स्कूल के बूथ नंबर 47 व 48, धर्मशाला अमर लाल रामगंज मोहल्ला के बूथ नंबर 49 व 50 के बूथों के लिए विद्युत बोर्ड के एसडीओ चेतन को एफएसटी टीम के इंचार्ज नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से राजकीय हाई स्कूल हनुमान ढाणी के बूथ नंबर 51 से 54, राजकीय माध्यमिक स्कूल हनुमान गेट के बूथ नंबर 55 से 56, स्वामी जीतू पतित पावन स्कूल हनुमान ढाणी के बूथ नंबर 57 से 59, राजकीय प्राथमिक स्कूल ढ़ाणी मालियान के बूथ नंबर 60, सैनी समाज धर्मशाला हनुमान ढाणी के बूथ नंबर 61, फूलन देवी  कन्या हाई स्कूल के बूथ नंबर 62 व 63, 66 से 68, केएम प्राथमिक स्कूल के बूथ नंबर 69 से 71, राजकीय प्राथमिक स्कूल हनुमान ढाणी नजदीक सैनी धर्मशाला के बूथ नंबर 64 व 65, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानन पाना के बूथ नंबर 81 व 82, धर्मशाला ब्राह्मïनान दिनोद गेट के बूथ नंबर 83 व 84, धनानिया चेरिटेबल ट्रस्ट के बूथ नंबर 85, दादु दयाल व.मा. विद्यालय के बूथ नंबर 86 व 87, सैनी धर्मशाला ढाणी चेजारान नजदीक शारदा स्कूल के बूथ नंबर 88 व 89, राजकीय प्राथमिक मॉडल नजदीक जिला पुलिस थाना के बूथ नंबर 72 व 74, नाईयो की धर्मशाला नजदीक बर्तन बाजार के बूथ नंबर 73 व 75, जोगीयान पारस नजदीक बर्तन बाजार के बूथ नंबर 76, धर्मशाला भोड़ूकान के बूथ नंबर 77 व 78, सनातन धर्म व.मा. स्कूल के बूथ नंबर 79 व 80, सिंघानिया सेवा सदन शिव नगर कालोनी के बूथ नंबर 90 से 92 व टीबड़ेबाल सभागार दिनोद गेट के बूथ नंबर 96 के बूथों के लिए बिजली विभाग के एसडीओ अंकित कुमार को एफएसटी टीम के इंचार्ज नियुक्त किया है।
डीसी ने बताया कि वैश्य मॉडल स्कूल के बूथ नंबर 93 व 94, लोहड़ आर्य कन्या हाई स्कुल के बूथ नंबर 95, वैश्य व.मा. स्कूल के बूथ नंबर 97 से 99, न्यू राजकीय प्राथमिक स्कूल के बूथ नंबर100 से 101, बीटीएम प्राथमिक स्कूल भिवानी के बूथ नंबर 106, राजकीय प्राथमिक स्कूल रामनगर के बूथ नंबर107 से 108, राजकीय कन्या व.मा. स्कूल के बूथ नंबर109 से 110, सनातन धर्म जगदीश पुत्री कन्या व.मा. स्कूल के बूथ नंबर 111 से 112, वैश्य कालेज भिवानी के बूथ नंबर113 से 116, टीआईटी कालेज के बूथ नंबर117 से 122, टीआईटी सी. सै. स्कूल 123 व 125, 126, टीआईटी  प्राथमिक स्कूल भिवानी के बूथ नंबर124, 132 व 133, जन सेवा सदन न्यू अनाज मन्डी भिवानी के बूथ नंबर127 से 131, देवसर के बूथ नंबर167 से 171, हालवास माजरा देवसर के बूथ नंबर172 व 173, धीराणा माजरा देवसर के बूथ नंबर175, धीराणा कला के बूथ नंबर176 से 178 बूथों के लिए विद्युत बोर्ड के एसडीओ राजेन्द्र को एफएसटी टीम के इंचार्ज नियुक्त किया है।
गांव नांगल के बूथ नंबर159 व 160, ढ़ाणा नरसान के बूथ नंबर188 व 189, ढाणा लाडनपुर के बूथ नंबर161 से 163, मानहेरू के बूथ नंबर 202 से 207, अजीतपुरा के बूथ नंबर190 से 191, नौरंगाबाद के बूथ नंबर141 से 142, बामला के बूथ नंबर143 से 151, फुलपुरा के बूथ नंबर152, कोंट के बूथ नंबर138 व 139, पूर्णपुरा के बूथ नंबर 140, सांगा के बूथ नंबर 153 से 155, कायला के बूथ नंबर196 से 198, बडाला के बूथ नंबर199 से 201, उमरावत के बूथ नंबर156 से 158, धारेडू के बूथ नंबर192 से 195 बूथों के लिए बिजली विभाग के एसडीओ रिपूदमन सिंह को एफएसटी टीम के इंचार्ज नियुक्त किया है।
गांव राजगढ के बूथ नंबर181 व 182, नवा माजरा राजगढ के बूथ नंबर 183, नवा की ढ़ाणी के बूथ नंबर184, हालुवास के बूथ नंबर 164 से 166, गोविन्द पुरा माजरा देवसर के बूथ नंबर 174, पहलादगढ के बूथ नंबर 179 व 180, रूपगढ के बूथ नंबर 216, नीमड़ीवाली के बूथ नंबर185 से 187, झरवाई के बूथ नंबर 217, ढाणी जग्गा के बूथ नंबर 218, नन्दगांव के बूथ नंबर 219 व 220, गौरीपुर के बूथ नंबर 209 से 211, कितलाना के बूथ नंबर 212 से 215 तथा मधमाधवी के बूथ नंबर 208 बूथों के लिए कृषि विभाग के एसडीओ विजय डाबला को एफएसटी टीम के इंचार्ज नियुक्त किया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal