102 ग्रामीण क्षेत्रों से व 23 व्यक्ति शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित
भिवानी, 26 मई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमित की जांच का कार्य प्रतिदिन जारी है। विभाग द्वारा की गई जांच के तहत 26 मई को जिला में 125 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 102 व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों से तथा 23 व्यक्ति शहरी क्षेत्र से संबंधित हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में गांव फरटीया भीमा में आठ, सिवानी व मानहेरू में पांच-पांच, बलियाली, तोशाम व कालुवास में चार-चार, मित्ताथल, लोहारू, सालेवाला, बवानीखेड़ा तथा खरक कलां में तीन-तीन, बड़वा, बजीणा, सिरसा घोघड़ा, छप्पार रांगडान, लाहारी जाटू तथा तिगड़ाना में दो-दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रहलादगढ़, बडेसरा, बिधनोई, ढ़ाणी बीरण, नकीपुर, ढ़ाणी हरसुख, सैय, ढ़ाणी माहू, बास, छप्पार, मि_ी, दुलेहड़ी, निगाना खुर्द, बडाला, पुर, फरटीया ताल, चांग, घंघाला, दांग खुर्द, गौरीपुर, मंढाण, जगत कॉलोनी, जहड कलां, जुई खुर्द, मुंढाल खुर्द, कैरू, नांगल, आलमपुर, निमड़ीवाली, केहरपुरा, पाजू, खरक, सागवान, बामला, बेहरा, सुंगरपुर, सिवाडा, सिवाना, अहलाउदीनपुर, भानगढ़, भूरटाना, खरक खुर्द, उमरावत, खेड़ी दौलत पुर तथा कितलाना में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
उपायुक्त श्री आर्य ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नया बाजार व नई बस्ती, भारत नगर तथा लोहड़ बाजार में दो-दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि बावड़ी गेट, पुराना बस-स्टैंड, बिरला कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, सेवा नगर, जालान अस्पताल, न्यू भारत नगर, कीर्ति नगर, ऑलय मिल क्षेत्र, विद्या नगर, सेक्टर-13, बैंक कॉलोनी, दादरी गेट, नहर कॉलोनी तथा मानान पाना में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जांच करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध कि है कि कोरोना की जांच टीम जब आपके क्षेत्र में आती है तो अपनी जांच अवश्य करवाएं।